केवी में मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक संपन्न

412

शिवगढ़ (रायबरेली)। केंद्रीय विद्यालय की नवनिर्मित बिल्डिंग के मीटिंग हाल में एसडीएम शालिनी प्रभाकर की अध्यक्षता में मॉनिटरिंग कमेटी बैठक हुई। केंद्र्रीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरके भारती व विद्यालय स्टाफ द्वारा उपजिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर का एवं बैठक में उपस्थित सभी लोगों का बुके देकर स्वागत किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से सहायक अभियंता दृगपाल सिंह, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग, अवर अभियंता राज्य विद्युत खंड शिवगढ़, अवर अभियंता बछरावां, केंद्रीय विद्यालय की नामित सदस्य व कार्यदाई संस्था के सी एण्ड डीएस के परियोजना प्रबंधक आरएन वर्मा, स्थानीय अभियंता रामजन्म वर्मा सहित अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे। केंद्र्रीय विद्यालय के प्राचार्य आरके भारती ने विद्यालय संगठन द्वारा जारी भवन निर्माण की चेक लिस्ट के अनुसार विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए विचार-विमर्श किया। जिस पर एजेंसी ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। एसडीएम शालिनी प्रभाकर ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता है कि केंद्र्रीय विद्यालय शिवगढ़ में पढऩे वाले सभी बच्चों को बेहतर शिक्षा और अच्छा वातावरण मिले। जिसके लिए मैं समय-समय पर केंद्र्रीय विद्यालय शिवगढ़ का निरीक्षण करने के साथ ही विद्यालय में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में उपस्थित होने का प्रयास करूंगी।

Previous articleजब दौड़कर पीड़ित की पीड़ा सुनने पास पहुंचे कोतवाल
Next articleहर सीट पर चुनाव लड़ेगा सेक्युलर मोर्चा: राम सिंह