कैडेटो ने दिया लोगो स्वच्छता का संदेश

49

जगतपुर(रायबरेली)। विकास क्षेत्र के अंतर्गत 66वी यूपी बटालियन इं कालेज शंकरपुर के कैडेटों ने ऐतिहासिक वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राना बेनी माधव सिंह कि इष्टदेवी मां जगदंबा दुर्गन मन्दिर के मेले क्षेत्र में झाड़ू लगाकर गांधी जी की 150वी जयन्ती पर बापू के स्वच्छ भारत मिशन के सपनों को साकार रूप प्रदान किया। इस मौके पर लेफ्टिनेंट सत्येंद्र कुमार ने मंदिर परिक्षेत्र के दुकानदारों को गंदगी न फैलाने के लिए कहा।प्रधानाचार्य देवीशंकर वर्मा ने कहा कि वातावरण को शुद्ध रखना बहुत जरूरी है इसके लिए प्लास्टिक थैलियो से बचना चाहिए और कपडे के थैले का प्रयोग करना चाहिए इससे अनेकों प्रकार की बीमारियां से बच सकते हैं।इस मौके पर अभिनेश जितेन्द्र कविश अमरनाथ सी एल यादव सहित विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहे।

अनुज मौर्य/मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

Previous articleअधिकारी क्षेत्र की जनता की समस्या को प्रमुखता से सुने व करे उनकी मदद लापरवाही करने वाले अधिकारी पर होगी कड़ी कार्यवाही-जिलाधिकारी
Next articleस्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का हुआ आयोजन