कोतवाली ,थाना सहित अन्य सभी कस्बो व गांवो में हुआ भण्डारो का आयोजन

65

मोहनलालगंज (लखनऊ) । चौथे और आखरी मंगलवार के शुभ अवसर पर कोतवाली मोहन लाल में प्रभारी निरीक्षक जी ,डी , शुक्ला के नेतृत्व में भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमे मोहनलालगंज क्षेत्राधिकारी आर के शुक्ला व् क्षेत्र के सभी सम्मानित व् जनप्रतिनिधि मौजूद रहे । जिसमे विनोद कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी व मंडल महामंत्री सुधांशू सिंह सहित कस्बे के ब्यापारियों व तहसील व विघुत विभाग के व अन्य सरकारी विभागों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों , पुलिस कर्मियों और मीडिया कर्मियों ने पहुँच कर बाबा का प्रसाद गृहण किया ।इसी क्रम में कस्बा मोहन लाल गंज में अन्य स्थानों पर भी बाबा के भण्डारो का आयोजन भक्तो ने किया ,और संकट मोचन मंदिर मोहन लाल गंज में भी सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे ,और बाबा के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया । वहीँ कस्बा सिसेंडी में भी भक्तो ने जगह जगह भण्डारे का आयोजन कर प्रसाद का वितरण किया , और थाना निगोहां में भी भव्य भण्डारे का आयोजन थानाध्यक्ष जगदीश पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया । जिसमें कस्बा निगोहां व गांवो के सम्मानित जनप्रतिनिधि सहित थाने का पूरा स्टाप व मीडियाकर्मी भी उपस्थित रहे , व अन्य ग्रामीणों ने भी पहुँच कर बाबा का प्रसाद ग्रहण किया । वही कस्बा नगराम और गोसाईगंज में भी जगह जगह भक्तो ने बड़े बड़े पंडालों में श्रीराम नाम के संकीर्तनो के बीच बाबा के भण्डारो का आयोजन किया , और बाबा का प्रसाद वितरण किया , जिनमे सैकड़ो ग्रामीणों व राहगीरों ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया , और जबरौली , मऊ , खुजौली , समेसी , मदापुर मंदिर , सहित क्षेत्र के दर्जनों गांवों में भक्तो ने भण्डारो का आयोजन किया जहां पर भक्तो की भीड़ प्रसाद ग्रहण करने के लिए उमड़ी , और चहुओर से बाबा बजरंगबली के जयकारों व श्री राम नाम के संकीर्तन से गुंजायमान हो उठा , और जगह जगह पर सुंदर कांड का पाठ , व रामचरित मानस के पाठ भक्तो ने ढोलक मंजीरों की थाप के बीच हजारो की संख्या में भक्तो ने श्रवण किया , इन सब बातों से अलग भण्डारो के दौरान भक्तो ने प्रसाद में कही छोला चावल , तो कही सब्जी पूड़ी , तो कही शर्बत , तो कही कढ़ी चावल , तो कही बेसन के लड्डू और कुछ जगहों पर भक्तो ने बूंदी का प्रसाद के रूप में वितरण किया , और कुछ जगहों पर प्रसाद के रूप में भक्तो ने गुड़धनिया का भी वितरण किया , और भक्तो ने व राहगीरों में बाटे जा रहे प्रसाद को बड़े चाव के साथ ग्रहण किया और बाबा बजरंगी के गीतों की धुनों पर जमकर थिरके भी । इस भक्तिमय माहौल के बीच चहुओर की दिशाएं बालाजी महाराज के भजनों और जयकारों से गुंजायमान हो उठी ।

धीरेन्द्र बहादुर सिंह रिपोर्ट

Previous articleमंदिर विवाद को लेकर ग्रामीणों ने रोड जाम करने का किया प्रयास
Next articleरायबरेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता सदर कोतवाल ने दस किलो गांजे के साथ पाच अभियुक्तो को किया गिरफ्तार