कोरिहर को हराकर गढ़ी दूलाराय बनी विजेता

118

सताँव (रायबरेली)। स्व. जितेश सिंह उर्फ भोनू सिंह की पुण्य स्मृति मे बीते कई वर्षों से आयोजित हो रही क्षेत्र की प्रतिष्ठित मां गौरा पार्वती क्रिकेट प्रतियोगिता 13 जनवरी से गुरुबख्शगंज स्थित गन्ना कांटा मैदान पर आरम्भ हो गयी। श्री सिद्धनाथ शुक्ल वीणापाणि इंटर कालेज सतांव से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राजनारायण तिवारी एवं गुरुबख्शगंज के थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह इस प्रतियोगिता का रविवार को संयुक्त रूप से शुभारम्भ किया। इस मौके पर एकत्र खेल प्रेमियों व खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए राजनारायण तिवारी ने कहा कि खेल दिलों को जोड़ते हैं। वैमनस्य मिट जाता है। मन व शरीर स्वस्थ्य रहता है। तन और मन की मजबूती से उत्तम विचारों का उद्गम होता है। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली टीमों व उसमें शामिल खिलाडिय़ों प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन की कामना की। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच गढ़ी दूलाराय व कोरिहर की टीमों के बीच खेला गया। गढ़ी दूलाराय ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित पन्द्रह ओवर में कुल 145 रन बनाये। बाद में कोरिहर के खिलाड़ी बैटिंग करते हुये मात्र 96 रन ही बना सके। इस प्रकार गढ़ी उद्घाटन मैच की विजेता बनी। प्रतियोगिता आयोजक के मुताबिक क्रिकेट के इस महा आयोजन में जनपद स्तरीय लगभग एक दर्जन टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के आकर्षक पुरस्कार भी दिये जायेंगे। समूचे कार्यक्रम का सराहनीय संचालन युवा शिक्षक नेता पुष्पेन्द्र तिवारी ने किया।

Previous articleमेरे हिस्से में केवल मां आयी
Next articleकोन्सा में शहीद स्मारक बनाने पर जोर