कोलकाता मेडिकल कॉलेज में लगी आग, 200 मरीज सुरक्षित निकाले गए

92

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आग लग गई है। यह आग अस्पताल के फार्मेसी स्टोर में लगी है। आग की सूचना मिलने के बाद दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, अब तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
आग को बुझाने के लिए लगातार काम चल रहा है. अभी तक करीब 200 से अधिक मरीजों को बाहर निकाल लिया गया है. बता दें कि जिस फार्मेसी स्टोर में आग लगी है, उसके ठीक सामने ही अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड है. वार्ड में मौजूद सभी मरीज सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

Previous articleजितेन्द्र अध्यक्ष और विजय शंकर बने आदर्श युवा सेवा संस्थान के सचिव
Next articleलम्बे समय से चल रही अवैध शराब फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, शीशियां, रैपर व स्प्रिट बरामद