कोष में संचित धन पर वास्तविक हक व्यापारी का: आशीष

201

रायबरेली। उप्र उद्योग व्यापार मंडल द्वारा लक्ष्मणपुर स्थित किराना व्यवसायी गौरव द्विवेदी के साथ दिन दहाड़े हुई लूट व मारपीट की घटना से आर्थिक रूप से टूटे व्यवसाई की पचास हजार नगद सहयोग राशि प्रदान कर जिलाध्यक्ष आशीष द्विवेदी द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आशीष द्विवेदी ने जगतपुर व्यापार मंडल पदाधिकारियों के समक्ष पीड़ित किराना व्यापारी को सहयोग राशि प्रदान करते हुए कहा की मंडल के कोष में संचित धन वास्तविक रूप में व्यापारी का है जिसका सही उपयोग व्यापारी के पुनुरुत्थान के लिए होना चाहिए जो की किराना व्यापारी को आर्थिक मदद कर किया जा रहा है। जगतपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल बाजपेयी ने किराना व्यवसायी गौरव द्विवेदी की जिला कमेटी द्वारा की गयी आर्थिक सहायता से अभिभूत होकर कहा कि व्यापारी हित में उठाया गया उचित कदम है। जिसकी जितनी भी प्रसंशा की जाये कम है। किराना व्यापारी गौरव ने मंडल द्वारा प्रादान की गयी सहयोग राशि के लिए आभार व्यक्त किया व कहा की जिस प्रकार 12 अगस्त को दिन दहाड़े दुकान में घुसकर ज्ञात हमलावरों द्वारा मारपीट व लूट की घटना को अंजाम दिया गया न सिर्फ दर्द विदारक था अपितु आर्थिक रूप से कमर तोड़ ने वाली घटना थी। घटना के दिन से जिला एवं जगतपुर व्यापार मंडल का सहयोग हमारे परिवार को मिलता रहा वह परिवार के लिए अविस्मरणीय है। जिलाध्यक्ष के सहयोग के बिना सम्पूर्ण घटना से परिवार का उबर पाना असंभव था। इस मौके पर नगर अध्यक्ष सतीश वर्मा, इकाई अध्यक्ष अनिल बाजपेयी, महामंत्री महेंद्र सिंह चैहान, त्रिलोकी सिंह, मनोज अग्निहोत्री, केशव गुप्ता, राजन शुक्ला, रामराज गुप्ता, संतोष मिश्रा, बृजेश नाथ आदि उपस्थित रहे।

Previous articleआदर्श बहू बनने की ट्रेनिंग देगा बीएचयू, तीन महीने का है कोर्स
Next articleयुवा शक्ति राष्ट्र शक्ति: अतुल सिंह