कौशल विकास से युवाओं को किया जागरूक

296

बछरावां (रायबरेली)। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास योजना विभाग द्वारा युवाओं को जागरूकता के लिए लालगंज रोड स्थित केन्द्र से जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में छात्रों द्वारा तकनीकी शिक्षा में जुडऩे के लिए जागरुक किया गया।  रैली का शुभारंभ भाजपा विधायक रामनरेश रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार से जोडऩे के लिए महत्वपूर्ण योजना का शुभारंभ किया है। जिससे पूरे प्रदेश में लाखों की संख्या में युवाओं को रोजगार मिला है। इस दौरान उन्होंने युवाओं को तकनीकी शिक्षा से जुडऩे का सुझाव दिया व कहा कि प्रत्येक युवा तकनीकी शिक्षा से जुडक़र आगे बढ़ा सकता है। श्री रावत ने कहा कि केंद्र सरकार की कौशल विकास योजना पूरे उत्तर प्रदेश में तेजी के साथ युवाओं को प्रशिक्षित करने का काम कर रही है। कौशल विकास योजना कस्बे से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी युवाओं को जोडऩे का काम कर रही है। भगवान कुमार अवस्थी, वीरेंद्र गौतम, हरिकृष्ण पांडे, सचिन सोनी, आर्यन सिंह, श्रीष चौधरी, अनुज चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Previous articleसंगठनों ने किया नवनियुक्त संगठन मंत्री का स्वागत
Next articleसोशल मीडिया में की गई अभ्रद टिप्पणी की सपाईयों ने की शिकायत