क्षेत्र का ऐतिहासिक मेला आज से शुरू

18

तिलोई (अमेठी)। तहसील क्षेत्र में धर्मे धाम में बाबा दूलन दास की तपोस्थली पर लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा के मेले के अवसर पर आज तिलोई के एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी व सीओ राज कुमार सिंह ने पहुंचकर मेले का जायजा लिया व सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम के निर्देश मोहनगंज पुलिस को दिए हैं। गौरतलब रहे कि हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बाबा जगजीवन दास बाराबंकी के परम शिष्य रहे बाबा दूलन दास धर्मे धाम की तपोस्थली पर ऐतिहासिक एक मांह का मेला लगता है जहां लाखों लोग बाबा की चौखट पर शीश नवाते हैं मेले पर खुफिया विभाग समेत मोहनगंज पुलिस की भी पैनी नजर है इसके अलावा सुरक्षा समिति वैलेंटीयर की भी व्यवस्था की गई है इस्पेक्टर राजेश सिंह ने बताया कि मेले में सभी प्रकार के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं बैरिकेडिंग व मेले में आई हुई दुकानों को लाइनअप कर दिया गया है ।

(मोजीम खान )

Previous articleभेलाई कला विद्यालय मे 15 बार हुई चोरी
Next articleमोहम्मद साहब, वीरा पासी व गुरु नानक देव का जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया