खतरनाक स्तर पर पहुंचा कॉर्बन डाई ऑक्साइड

66

कार्बन डाई ऑक्साइड मानव इतिहास के खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. यह खुलासा हवाई के माओना लाओ ऑब्जर्वेटरी के आंकड़ों से हुआ है.

कार्बन डाई ऑक्साइड मानव इतिहास के खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. यह खुलासा हवाई के माओना लाओ ऑब्जर्वेटरी के आंकड़ों से हुआ है. आंकड़ों के मुताबिक वातावरण में कॉर्बन डाई ऑक्साइड का स्तर 11 मई को 415 पीपीएम से ऊपर पहुंच गया है जो पिछले 8 लाख वर्षों में सर्वाधिक है. मौसम विज्ञानी एरिक हेलथॉस ने ट्वीट कर लिखा कि 10 हजार साल पहले जब से खेती की शुरुआत हुई है, उससे भी लाखों साल पहले जब आधुनिक मानवों का अस्तित्व सामने आया है, तब से कॉर्बन डाई ऑक्साइड इतने खतरनाक स्तर पर नहीं पहुंचा है.

30 लाख साल पहले 310-400 पीपीएम था CO2

सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसका स्तर करीब 30 लाख साल पहले इस गैस का स्तर बहुत अधिक 310-400 पीपीएम दर्ज किया गया था. उस समय वातावरण आज से 2-3 डिग्री सेल्सियस अधिक गर्म था.

Previous articleराजकीय कृषि रक्षा इकाई में लगा इंडिया मार्का नल से निकल रहा दूषित गंदा पानी
Next articleजून में RBI को करनी पड़ेगी ब्याज दरों में बड़ी कटौती: SBI रिपोर्ट