गंगा आरती व हवन पूजन के साथ कार्तिक पूर्णिमा मेले की हुई शुरुआत

65

डलमऊ (रायबरेली) । सोमवार को डलमऊ की नगरी पर लगने वाले ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा मेले की गंगा आरती व हवन पूजन के साथ शुरुआत हो गई। कार्तिक पूर्णिमा मेले की शुरुआत करने के लिए सरेनी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह व मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार व नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ ने डलमऊ के वीआईपी घाट पर पहले मां गंगा की आरती किया और फिर डलमऊ महोत्सव प्रदर्शनी के पास स्थित गेस्ट हाउस में हवन पूजन करने के साथ मेले का उद्घाटन किया , जहां पर वैदिक मंत्रोचार के द्वारा मां गंगा की गोद में चांदनी की छठा बिखरने पर मां गंगे के गीतों के साथ भव्य आरती का आयोजन किया गया जिसमें सरेनी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह, नगर अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़, अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव , तहसीलदार डलमऊ प्रति त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी डलमऊ आर पी शाही, कोतवाली प्रभारी डलमऊ श्रीराम की गरिमामय उपस्थिति रही। इसके पश्चात मियां टोला के पास लगने वाले खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का सरेनी विधायक ने दीप प्रज्वलित कर डलमऊ महोत्सव की शुरुआत की। जिसमें प्रदेश व क्षेत्र से आए हुए कलाकारों ने अपनी कला का जौहर दिखाते हुए उपस्थित दर्शकों का मनोरंजन किया। महोत्सव में हमीरपुर एवं बरेली से आए हुए कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleमुंडन संस्कार में जा रहे श्रद्धालुओ से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियन्त्रित होकर पलटी
Next articleवीरा पासी की बहादुरी का अंग्रेज भी लोहा मानते थे