गंगा के बढ़ते हुए जल स्तर पर नजर रखें एसडीएम व सीओ : डीएम

525

रायबरेली/डलमऊ। बरसात को देखते हुए डीएम ने डलमऊ सहित कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिये कि बारिश से होने वाले जलभराव की स्थिति से आमजन को निजात दिलाते रहे।  डीएम ने कहा कि गंगा के बढ़ते हुए जल स्तर पर नजर रखें। एसडीएम व सीओ भ्रमण कर संवेदनशीलता जांचते हुए आपदा प्रबन्धन व बाढ़ चौकियां पूरी तरह से सक्रिय रखें।
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बरसात को देखते हुए शहर तथा डलमऊ क्षेत्र, घुरवारा, कलसहा, खागीपुर सड़वा, चौदहा मील, मनेहरू, सुखराज का पुरवा आदि स्थानों का औचक निरीक्षण जल भराव आदि का निरीक्षण करते हुए अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत व नगर पालिका, समस्त एसडीएम को निर्देश दिये कि वे बरसात को देखते हुए जलभराव, जल जमाव आदि के प्रति सर्तक व संवेदशील रहकर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए आमजन को राहत दे। डलमऊ के एसडीएम को निर्देश दिये कि वे गंगा के पानी के बढते स्तर पर नजर रखे इसके अलावां बाढ चौकियों को पूरी तरह से सक्रिय रखें साथ ही क्षेत्रवासियों से कहें कि अनावश्यक गंगा के किनारे या अन्य जगह जहां जल भराव पानी, तालाब आदि के पास शेष दूर रहे। उन्होंने डलमऊ में श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा बरसात आदि को देखते हुए जनपद में कानून व्यवस्था एवं शान्ति व्यवस्था को दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गंगाघाट मठ आदि से संबन्धित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मन्दिर मठ तथा गंगा के किनारे के घाटों को साफ-सुथरा रखने के साथ ही सुरक्षा के पुखता इंतेजाम रहें। यातायात बाधित न हो टै्रफिक आदि की भी व्यवस्था पुरी तहर से दुरूरत रखी जाये। इसके अलावा नावों को भी आपदा प्रबन्धन की दृष्टि से सक्रिय रखा जाये। गंगा जी के किनारे जहां पब्लिक का ज्यादा आवागमन रहता है वहां किनारों पर बालू की बोरे रखा दे ताकि नदी का किनारों के कटान आदि न हों। इसके अलावां उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रतिदिन नदियों के वाटर लेबिल की जानकारी भी देते रहें। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कानून एवं शान्ति व्यवस्था को दुरूस्त बनाये रखने के साथ ही पूरे जनपद में इस प्रकार की व्यवस्था रहे कि कांवड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो और न ही कांवड़ यात्री किसी प्रकार की यातायात अवरूद्ध ट्रैफिक जाम आदि की अव्यवस्था या अफरा-तफरी न फैले इस पर भी विशेष ध्यान दे व सर्तकता बरती जाये। उन्होंने ने कहा कि कांवड़ यात्रा पर डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा व डीजे मालिकों को नोटिस भी जारी किये जायेंगे। बिना अनुमति के लाउडस्पीकर लगाना व कोई अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्र पूरी तरह से लगाना मना है। उन्होने निर्देश दिये कि सभी कांवड़ मार्ग मन्दिरों के आस-पास सफाई आदि व्यवस्था दुरूस्त रहे। डीएम ने कहा कि सभी घाटों पर पर्याप्त मात्रा में गोताखोर डे्रस के साथ लगाये जाये व नाव आदि की पूरी तहर से व्यवस्था भी दुरूस्त रहे। नदी के किनारे मेला आदि जगहों व भीड़ वाले इलाको में लाइट की व्यवस्था के साथ ही खाद्य पदार्थों केरोसिन, मोमबत्ती, माचिस, आटा, चावल, जीवन रक्षक दवाये साप काटने का इंजेक्शन आदि सहित एम्बुलेन्स गोताखोर पुरी तरह से सक्रिय रहे के साथ ही पूरी व्यवस्था दुरूस्त रखी जाये। नदी के पानी के बहाव को भी निरन्तर नजर रखने के साथ ही बाढ़ चौकिया भी एलट रहे कितनी नाव है इसकी भी पूरी सूची रहे। पीने के पानी की व्यवस्था भी दुरूस्त रहे। आपदा प्रबन्धन पूरी तरह से सक्रिय रहने के साथ ही असामजिक तत्वों अफवाह फैलाने वालो पर भी कड़ी नजर रखी जाये। उन्होंने कहा बारिश से किसानों के चहरों पर खुशी है किसान अपना धान लगाना आदि बरसात में पूरा कर लें। अधिकारी जलभराव की स्थिति को देखते हुए जलभराव से लोगों को निजात दिलाये। पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका जहां-जहां गड्ढ़े है। उनमें पानी भरा है उन गड्ढों को भरवा दें तथा जलभराव कि समस्या से लोगों को निजात दिलायें। पशुचिकित्साधिकारी पशुओं के चारे की व्यवस्था को दुरूस्त रखे करें। इस मौके पर एसडीएम जीतनलाल सैनी, तहसीलदार तृप्ति गुप्ता, एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि उपस्थित रहे।

Previous articleचोरी की भैंस के साथ दबोचे गए तीन चोर
Next articleकिसी व्यक्ति की पहचान उसके व्यवहार व आचरण से होती है : खत्री