गुमशुदा युवक की नदी में लाश मिलने से घर मे छाया मातम

134

परशदेपुर(रायबरेली) घर से मछली का शिकार करने गए युवक की दूसरे दिन शव मिलने से युवक के घर मे मातम छा गया।परिवार के लोगो के मुताबिक मृतक युवक अपने साथियो के साथ मछली मारने गया था शाम तक घर वापस न लौटने पर काफी खोजबीन की गयी पर कही पता न चलने पर पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर नदी में गोताखोरों की मदद से युवक के शव को बाहर निकाला और शव का पंचनामा कर शव को पी एम् के लिए भेजा दिया।
नगर पंचायत परशदेपुर कस्बे के वार्ड नम्बर 9 मोहल्ला गढ़ी निवासी मो वकील पुत्र मो रशीद अपने दस पन्द्रह साथियो के साथ शनिवार को सई नदी में मछली मारने गया था पर शाम तक घर वापस न लौटने पर परिजनों ने साथियो से पूछा तो उसने बताया की सई नदी के किनारे कपड़ा मोबाइल व चप्पल पड़ा है ।परिजनों ने सई नदी के किनारे भी काफी खोज बीन की पर कही पता न चलने पर मृतक युवक के पिता मो रशीद ने परशदेपुर पुलिस चौकी में रविवार सुबह बेटे के गायब होने की तहरीर दी पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया।परशदेपुर चौकी इंचार्ज पवन प्रताप सिंह ने गुमशुदा युवक की खोज बीन शुरू की गोताखोर को लेकर सई नदी में बंगला गांव के पास जहा से मृतक युवक का कपड़ा मिला वहा जाल डलवाया और काफी खोजबीन के बाद वकील का शव बरामद कर लिया।थोड़ी देर बाद सलोन सी ओ रामकिशोर सिंह व डीह एस ओ जे पी यादव पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुचे और मृतक युवक के साथ मछली मारने गए युवको से पूछताछ की।और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मृतक अपने भाईयो में सबसे छोटा था।मृतक के पिता ने अपने लड़के की हत्या का आरोप लगाया है।डीह थाना प्रभारी जे पी यादव ने बताया की मृतक के पिता की सूचना पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।सई नदी में युवक का शव मिला है शव का पंचनामा कर पी एम् के लिए भेजा गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा की लड़के की मौत कैसे हुई है और उसी आधार पर उचित कार्यवाही करी जायगी।

एडवोकेट शम्शी रिजवी रिपोर्ट

Previous articleलॉक डाउन का दूसरा दिन ,पसरा रहा सन्नाटा
Next articleप्यार के पागलपन में बड़ी बहन से प्यार छोटी बहन के नाम से दर्ज हुआ युवक पर मुकदमा