गुरूपूर्णिमा पर विद्यालयों में हुए विविध कार्यक्रम हुआ आयोजन

40

महराजगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के न्यू स्टैण्र्ड पब्लिक स्कूल सलेथू में गुरू पूणिर्मा का पर्व बडे़ ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा शिक्षको को टीका लगाकर किया गया। जिसके बाद छात्र छात्राओं ने शिक्षक पर आधारित अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शिक्षकों का सम्मान किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने कहा कि शिक्षक होना अपने आप में ही गौरव की बात है और प्रत्येक शिक्षक का कर्तब्य है कि वह अपने विद्यार्थी को जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमेषा प्रेरणा श्रेात का कार्य करे। इसके अलावां महावीर स्टडी इस्टेट के प्रधानाचार्य कमल बाजपेयी ने छात्रों का मार्गदर्शन किया तो वहीं मेजर रामफल सिंह इण्टर कालेज खेरवा की प्रबन्धिका योगिता सिंह ने विद्यालय के बच्चों को गुरू की महत्ता बताते हुए उन्हे भविष्य में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleनवागन्तुक एसडीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ तहसील दिवस
Next articleखबर का हुआ असर, नोटिस जारी कर ई ओ ने दी मांस विक्रेताओं को दुकान हटाने की चेतावनी