ग्राम प्रधान ने पेश की समरसता की मिशाल

264

शिवगढ़ (रायबरेली)। ब्लॉक क्षेत्र में एक ऐसी भी ग्राम प्रधान जिनके अंदर कूट-कूटकर समाज सेवा की भावना भरी हुई है। वह ग्रामीणों के हर सुख-दु:ख में केवल साथ खड़ी ही नहीं रहती हैं बल्कि रुपए पैसों से लेकर हर तरह से ग्रामीणों की हर संभव मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहती हैं। यहां तक कि बगैर किसी स्वार्थ के किसी गरीब की बेटी की शादी होने पर बेहिचक पांच से सात हजार रुपए देने का सराहनीय कार्य करती हैं। हम बात कर रहे हैं शिवगढ़ क्षेत्र के सराय छत्रधारी प्रधान रुबी श्रीवास्तव की। जिनके पति एवं प्रधान प्रतिनिधि सतीश श्रीवास्तव हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेते हैं। यहां तक कि पिछले चार वर्षों से प्रत्येक वर्ष नव वर्ष पर अपने पास से घर-घर मिठाई बांटकर ग्रामीणों को शुभकामनाएं देते हुए नए साल की खुशियां मनाते हैं। ग्रामीण शिव कुमार का कहना है कि ग्राम प्रधान रुबी श्रीवास्तव ने गांव में विकास की गंगा बहाने का काम किया है जो एक ऐसी ग्राम प्रधान हैं जिन्होंने बगैर किसी भेदभाव के गांव का सर्वांगीण विकास करने के साथ ही लोगों के हर सुख दुख को अपना सुख दर्द समझा है। पूर्व शिक्षक हरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव का कहना है कि प्रधान प्रतिनिधि सतीश श्रीवास्तव ने हर जरूरतमंद की मदद की है। इस मौके पर सुधांशु श्रीवास्तव, अनिल शुक्ला, शिवबरन सिंह, हरिबरन सिंह, राहुल, राम सजीवन शुक्ला, कृष्ण पाल सिंह, तेज बहादुर सिंह, सुरेंद्र बहादुर, शिवलाल, राजेंद्र दुबे, अखिलेश सिंह, राम कुमार पाल, सूरज पाल, सूरत सिंह आदि मौजूद रहे।

Previous articleहर वृद्ध में दिखती है माता-पिता की छवि : छत्रसाल
Next articleमनाया गया लोकतंत्र सेनानी का जन्मदिन