ग्राम प्रहरी सचेत होकर जानकारी देने में आगे आये : डीएम

127

होली पर्व व लोकसभा निर्वाचन को लेकर डीएम एसपी ने कई थानों में की बैठक

रायबरेली। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को व आगामी महापर्व निर्वाचन व होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से थाना बछरावां, हरचन्दपुर, भदोखर, नगर कोतवाली आदि में जन सामान्य, राजनैतिक दलों, ग्राम प्रधानों, ग्राम प्रहरी चौकीदार समाज सेवियों व पुलिस के प्रतिनिधियों राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर निर्देश दिये कि जनपद में महापर्व निर्वाचन व होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि कोई ऐसा कार्य नही किया जाये जिससे किसी की भावनाओं को आहत हो और न ही आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हों। अन्यथा की दशा में प्रशासन को कड़ी कार्यवाही कोई गुरेज नही होगी।

डीएम व एसपी ने कहा कि होली रंगों व प्रेम, स्नेह का पर्व है। इसे मिल जुलकर हर्षोल्लास व भाईचारे के साथ मनाया जाये। होली के पर्व में कोई नहीं परम्परा की शुरूवात न की जाये। डीजे तभी बजाया जाये जब इसकी सम्बन्धित अधिकारी से अनुमति प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रहरी चौकीदार की लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 व पर्वो को सकुशल सम्पन्न कराने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अतः वह अपनी भूमिका का निर्वहन भली-भांति सजग रहकर करें। गांव में व क्षेत्र में 3डी जिसमें दारू, दबंगई, डीजे हुड़दंग की सम्भावना हो तो उसकी सूचना सम्बन्धित थानेदार, एसओ, सीओ, एसडीएम, डीएम को भी दे सकते हैं। उन्होंने समाजिकजनों आदि से कहा कि वे जनपद में वोटिंग का प्रतिशत विगत निर्वाचनों में 51-52 प्रतिशत रहा है। इसको शत्-प्रतिशत करायें। उन्होंने पुलिस से कहा कि असामाजिक तत्वों को चिन्हित कराने का कार्य जारी कर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही भी कराते रहे। डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि ग्राम प्रहरी तथा समाज के जागरूक लोग अपनी महत्वपूर्ण सूचनाओं को अपने तक ही न रखें इसको संवाद बनाकर चुनाव के सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अनुकूल माहौल बनाने में सहयोग करें। उन्होंने सीओं तथा एसडीएम को निर्देश दिये है कि क्षेत्र में भ्रमण कर क्षेत्र की संवेदनशीलता के प्रति जागरूक रहकर कानून एवं शान्ति व्यवस्था को दुरूस्त कराते हुए लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 व होली पर्व तथा आगामी पर्वो को सकुशल सम्पन्न कराये। इस मौके पर सम्बन्धित एसडीएम, सीओ, तहसीलदार सहित एडी सूचना प्रमोद कुमार, बड़े लाल, बड़ी संख्या में प्रधान एवं क्षेत्रीय जन, व्यापारी ग्राम प्रहरी आदि सहित आमजन भी उपस्थित थे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleमास्टर ट्रेनरों को दिया गया ईवीएम, वीवीपैट सामान्य का प्रशिक्षण
Next articleहोली पर्व को लेकर एसडीएम ने की पीस कमेटी की बैठक