चार साल बाद खत्म हुआ इंतजार, एम्स में ओपीडी कल से

479

रायबरेली। दरियापुर में निर्माणाधीन एम्स में ट्रायल के तौर पर ओपीडी सेवा सोमवार से शुरू होने जा रही है। चिकित्सक, स्टाफ और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के बाद चिकित्सा अधीक्षक ने यह खुशखबरी सार्वजनिक की है। सोमवार सुबह आठ बजे से 11 बजे तक मरीजों का पंजीकरण किया जाएगा। संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डा. अशोक कुमार की ओर से जारी पत्र के मुताबिक अस्थायी ओपीडी में सामान्य रोग जैसे सर्दी, जुकाम, बुखार आदि, आंख और दांत संबंधी बीमारियों, हड्डी रोग, नाक, कान और गला रोग के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं देंगे। सोमवार से बतौर ट्रायल इसकी शुरुआत की जा रही है। चिकित्सक और मेडिकल स्टाफ भी यहां आ चुका है। दवाएं भी भंडार गृह में पहुंच गई हैं। एम्स की ओपीडी खुलने से रायबरेली के अलावा आसपास के जनपद के रोगियों को भी लाभ मिलने लगेगा। यहां अल्ट्रासाउंड और एक्सरे की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इसके लिए लगभग 275 करोड़ रुपये केंद्र सरकार ने अवमुक्त किए हैं। कार्यदायी संस्था वर्ष 2020 में हॉस्पिटल तैयार कर देगी, ऐसी संभावना है। उसके बाद मेडिकल कालेज की बिल्डिंग बनेगी। आवासीय परिसर का काम पहले फेज में ही पूरा कर लिया गया था। दरियापुर स्थित एम्स का ओपीडी भवन, यह सोमवार से होगा गुलजार।   भाजपा के वरिष्ठ नेता व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने रायबरेली एम्स में सोमवार से शुरू हो रही ओपीडी पर हर्ष व्यक्त किया है। भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का धन्यवाद अदा किया तथा कहा कि रायबरेली में एम्स में ओपीडी की शुरुआत से रायबरेली ही नहीं वरन सुदूर क्षेत्रों के हजारों रोगियों को राहत मिलेगी। अजय अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में समय-समय पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को अनेक पत्र लिखे व मुलाकात कर रायबरेली एम्स को जल्द से जल्द शुरू करने का आग्रह किया था।

Previous articleव्यापारी डीह में भी करें साप्ताहिक बंदी: पवन
Next article15 अगस्त से शुरू हो रही है Reliance JioPhone 2 की रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें फोन बुक और उठाएं ऑफर्स का फायदा