चिकन पाॅक्स से समाजसेवी का निधन

417

 

रायबरेली। बछरावां कोतवाली क्षेत्र के थूलेंडी गांव के रहने वाले 52 वर्षीय समाजसेवी का चिकन पाॅक्स की बीमारी से निधन हो गया। मौत की खबर फैलते ही भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौके पर पहुंचे और मृतक परिवार को दुख की घड़ी में सांत्वना दी। जानकारी के अनुसार राकेश पाठक पुत्र रंगनाथ पाठक 52 वर्ष बीते एक सप्ताह पूर्व चिकन पाॅक्स की बीमारी की चपेट में आ गए। परिजनों ने आनन-फानन रायबरेली के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने हालत में सुधार ना होने के कारण लखनऊ भेजने की सलाह दी। जिस पर परिजनों ने लखनऊ में निजी अस्पताल में इलाज कराया। जिसके बाद घ चिकित्सकों ने घर में रहने की सलाह दी। जिसके बाद समाज सेवी राकेश पाठक का निधन हो गया। राकेश पाठक बचपन से ही समाजसेवा की भावना से कार्य करते थे जिसके कारण क्षेत्रीय लोगों में उनकी एक अलग पहचान थी। समाजसेवा की भावना से सभी के दुख सुख में शामिल होने के चलते जनप्रिय कहे जाते थे। निधन की सूचना पर सपा के पूर्व विधायक रामलाल अकेला, भाजपा नेता वीरेंद्र गौतम, सपा के विधानसभा अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी, पूर्व जिला सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा, ग्राम प्रधान राजू राइनी, पूर्व प्रधान विमलेश मौर्य, कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष सतगुरु लोधी, रंगनाथ अवस्थी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Previous articleदल-बदल-विरोधी कानून के तहत एमएलसी को मिला नोटिस
Next articleमतदान से वंचित न होने पाए कोई भी वयस्क: अभय सिंह