चौहान गुट के व्यापारियों ने एसपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

499
एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन करते चौहान गुट के व्यापारी
रायबरेली। व्यापारियों के उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर व्यापार मंडल के चौहान गुट ने प्रदेश अध्यक्ष जीसी चैहान के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया और व्यापारी पर हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान व्यापारियों ने ‘पुलिस मुर्दाबाद’ के जमकर नारे लगाए। जानकारी के अनुसार चौहान गुट के व्यापारी डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मुराईबाग निवासी सुशील यादव पर बीते 20 दिसंबर को जानलेवा हमला किया गया था। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया था और अभियक्तों ने संबंधित न्यायालय में उपस्थित होकर अपनी जमानत करा ली। व्यापारियों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई। इसी को लेकर भारी संख्या में व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। चौहान गुट के व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही व्यापारियों पर हमला करने वाले गिरफ्तार नहीं हुए तो सात फरवरी को हजारों की संख्या में व्यापारी विधान सभा का घेराव करेंगे। जीसी चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार में अपराधी बेखौफ हैं और प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इस दौरान प्रदेश महामंत्री अवतार सिंह मोंगा, उमेश सोनी, जिलाध्यक्ष हरमिंदर सिंह सलूजा, युवा जिलाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश तिवारी, महिला जिलाध्यक्ष गीता गुप्तां जिला महासचिव ओमप्रकाश मिश्रा, दिलीप अग्रहरि, एसके सोनी, रियाज, अरविंद, अमर सिंह आदि मौजूद रहे।
अजीत कुमार बारी की रिपोर्ट
Previous articleसपा-बसपा एक साथ मिलकर निकली समाजवादी विकास विजन पद यात्रा
Next articleराही ब्लाक सभागार में लगा पेंशन शिविर