छात्रों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

146

सलोन (रायबरेली)। मतदाता जागरूकता अभियान के लिए शुक्रवार को जनजागरूकता रैली निकाली गयी। इस दौरान छात्र-छात्राएं हाथ में बैनर, पोस्टर व स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। साथ ही लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील कर रहे थे। रैली में नर्सरी से लेकर इंटर के बच्चो ने सहभागिता करते हुए लोगो से अपने वोट को बर्बाद न करने की अपील की। उपिजिलाधिकारी आशीष सिंह ने कस्बे के सर्वोदय इंटर कालेज, प्राथमिक विद्यालय सलोन, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चो को हरि झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।छात्र छात्राओं ने पूरे नगर का भ्रमण कर मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। छात्र छात्राओं ने लोगों को समझाया कि चुनाव में शत प्रतिशत वोटिंग हो इसके लिए मतदाताओ में जागरूकता होना अति आवश्यक है। देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रत्येक मतदाता को अपने मतों का अधिकार करना चाहिए। वही रैली ऊंचाहार रोड स्थित विद्यालय परिसर से होते हुए सब्जी मंडी, बस स्टॉप से होकर पुनः विद्यालय परिसर पहुचीं। इस मौके पर नायब तहसीलदार पवन शर्मा, प्रधानाचार्य अमित भारती, साधना शर्मा, असफाक जहां, अम्बुज सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Previous articleसलमान खान की सबसे बड़ी फिल्म भारत का टीजर रिलीज
Next articleपूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को मिलेगा ‘भारत रत्न’ सम्मान