जंगल से होकर स्कूल जाते हैं बच्चे, विद्यालय में सुविधाओं का टोटा

95

महराजगंज (रायबरेली) । क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पूरे ज्वाला सिंह में पहुंचने के लिए बच्चों को जंगल से होकर गुजरना पड़ता है। यही नही ग्रामीणों द्वारा रास्ते में घूरा लगाकर पूरे रास्ते पर अतिक्रमण किया गया है विद्यालय प्रशाशन द्वारा कई बार शिकायत के बावजूद भी प्रशासन इस ओर ध्यान नही दे रहा है।वर्ष 2012 से संचालित प्राथमिक विद्यालय पूरे ज्वाला सिंह में 40 बच्चे पंजीकृत हैं। विद्यालय को जाने वाला रास्ता पूरी तरह जंगल से घिरा हुआ है यही नही रास्ते में ग्रामीणों द्वारा घूरा लगाकर अतिक्रमण किया गया जिससे बच्चों सहित अध्यापक को विद्यालय जाने में खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यही नही बरसात के दिनों में रास्ते का आलम यह होता है कि कोई भी अध्यापक विद्यालय तक अपने वाहन से नही जा सकता उसे 100 मीटर दूर अपना वाहन खड़ा कर कीचड़ से होकर ही विद्यालय पहुंचना पड़ता है। वहीं विद्यालय में सफाई कर्मी न पहुंचने से साफ सफाई की व्यवस्था स्वयं अध्यापकों को ही करनी पड़ती है।मध्यान्ह भोजन आज भी चूल्हे पर ही बन रहा है गैस सिलेण्डर के लिए कई बार मद की मांग करने के बावजूद आज तक कोई मद प्राप्त नही हो सका है। विद्यालय में एक शिक्षक व एक शिक्षा मित्र की तैनाती की गयी है। विद्यालय की प्रधानाचार्या गरिमा सिंह ने बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी को कई बार मामलो से अवगत कराया गया है परन्तु आज तक कोई सुनवाई नही हो सकी है।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleदलित विवाहिता के साथ छेड़छाड़, थाने के चक्कर लगवा रही है थाना शिवरतन गंज पुलिस
Next articleजब गंगा नदी में बहता मिला अज्ञात अधेड़ का शव