जगतपुर में धूमधाम से मनाया गया मीना का जन्मोत्सव

124

जगतपुर (रायबरेली)। मॉडल मीना मंच रोझया भीखम साह की बालिकाओं ने केक काटकर मनाया मीना जन्मोत्सव जगतपुर रायबरेली 24 सितंबर को प्रतिवर्ष काल्पनिक मीना का जन्मदिन मनाया जाता है जिसे आज जनपद के सभी पूर्व माध्यमिक प्राथमिक तथा केजीबीवी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह के दिशा निर्देशन में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मीना जन्म उत्सव मनाया गया विकासखंड जगतपुर के मॉडल मीना मंच रोझया भीखम साह के मीना मंच कक् जिसे मीना और राजू ने सजाया था उसी में मीना जन्मोत्सव केक काटकर गुब्बारे फोड़ कर तिलक लगाकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जन्मोत्सव कार्यक्रम में डीसी बालिका शिक्षा अनिल त्रिपाठी रिसोर्स पर्सन बालिका शिक्षा एसएस पांडे भी शामिल हुए पावर एंजेल साक्षी मिश्रा ने सभी अतिथियों के बीच मीना जन्म उत्सव तथा पावर एंजेल और सभी मीना और राजू के खुशी का जिक्र करते हुए कहा कि आज हम सब जो कुछ भी हैं वह सब मीना मंच की बदौलत है डीसी बालिका शिक्षा अनिल त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों में जहां एक और खुशी होती है वहीं दूसरी ओर उनकी प्रतिभा में निखार आता है रिसोर्स पर्सन बालिका शिक्षा एसएस पांडे ने कहा कि मीना मंच का मुख्य उद्देश्य सभी बच्चों को मंच देना मुखर बनाना उनमें उत्साह उमंग और उल्लास पैदा करना है मीना जन्मोत्सव का आयोजन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ दीपक एवं एवं सुगम करता दुर्गेश नंदिनी सहित पूरा स्टाफ द्वारा मिलकर किया गया इस अवसर पर सभी मीना और राजू द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी आगंतुकों को अपनी ओर आकर्षित किया तथा सभी ने बच्चों की सराहना की इस अवसर पर एक ही कैंपस में संचालित राजकीय हाई स्कूल राम मोहन सिंह चौहान धीरेंद्र सिंह संकुल प्रभारी सत्यदेव सिंह विद्यालय स्टाफ शिव कुमार सिंह मुदिता बाजपेई सुषमा तिवारी ज्ञान देवी आरती शर्मा सहित अन्य स्टाफ ने मीना जन्मोत्सव पर सभी बच्चों को बधाई दी जन्मोत्सव कार्यक्रम का संचालन पावर एंजेल साक्षी मिश्रा एवं आभार प्रभारी प्रधानाध्यापक दीपक एवं सुगम करता दुर्गेश नंदिनी द्वारा सभी अतिथियों के धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।

अनुज मौर्य /मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

Previous articleजब दो पहिया वाहन चालक की लापरवाही ने यातायात प्रभारी की डाली जान जोखिम में
Next articleडेंगू से बचना है तो रखो आसपास सफाई: डॉ राधाकृष्णन