जन्मदिन पर याद किए गए भारत रत्न राजीव गांधी

414
जन्मदिन पर याद किए गए भारत रत्न राजीव गांधी

जिले भर में हुए कार्यक्रम, कहीं बटे फल तो कहीं परोसा गया भोजन

रायबरेली। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 74वीं जयंती पर कांग्रेसियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम पूरे जिले में किए गए। संगठन सचिव मनीष त्रिवेदी द्वारा सांसद प्रतिनिधि केएल शर्मा के हाथों से मरीजों में फल वितरित किए गए। फल वितरण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एनके श्रीवास्तव, शहर अध्यक्ष सईदुल हसन भी उपस्थित रहे।
शहर कांग्रेस के तत्वाधान में फल वितरण के पूर्व निर्धनों में भोजन वितरण के साथ कुष्ठ रोगियों में भोजन व मिष्ठान वितरण किया गया। जिला अस्पताल में सांसद प्रतिनिधि केएल शर्मा द्वारा फल वितरण के दौरान मरीजों से हालचाल लिया गया। श्री शर्मा ने कहा कि राजीव जी का जन्मदिन सेवा व परमार्थ का दिन है। गरीबों की सेवा काना ही सबसे बड़ा पुण्य का काम है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष सईदुल हसन ने साथियों को विभिन्न कार्यक्रम के आयोजनों के लिए कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि राजीव जी आज भी जन-जन के हृदय में जीवित हैं। देश को कंप्यूटर क्रांति देकर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में आत्म निर्भर बनाने का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री को जाता है, जिसकी बदौलन देश सूचना क्रांति में विश्व में अग्रणी हुई। इस अवसर पर महासचिव आशीष द्विवेदी, हिमांशु सिंह, अनिमेष श्रीवास्तव, मो. इस्लाम, पंकज सोनकर, धीरज श्रीवास्तव, सूर्य कुमार बाजपेयी, प्रमोद पांडेय, मो. उस्मान, मनीष त्रिवेदी, सतेंद्र श्रीवास्तव, सोनू खान, पवन त्रिवेदी, शब्बू खान, मुजफ्फर हुसैन, मो. फारुख, ओपी द्विवेदी, योगेन्द्र शुक्ला आदि जिला उपस्थित रहे। सोमवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म दिवस के अवसर स्थानीय सिमहैंस हास्पिटल रायबरेली में नि:शुल्क स्वास्थ्य षिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उदï्घाटन सांसद प्रतिनिधी केएल शर्मा द्वारा राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 25 मरीजों की हृदय की जांच, 37 मरीजों के शुगर की जांच की गयी। इस शिविर में कुल 157 मरीज देखे गये। इस अवसर पर सिमहैन्स हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. मनीष चौहान, निदेशिका डॉ. ओमिका चौहान, बीके शुक्ला, गणेश शंकर पाण्डेय, सईदुल हसन, निर्मल शुक्ला, राजेश श्रीवास्तव, रोहित सिंह व सिमहैन्स हॉस्पिटल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। आधुनिक भारत के जनक पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयन्ती पर शहर कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव की ओर से रतापुर स्थित कुष्ठ सेवा आश्रम में रोगियों एवं गरीबों को भोजन वितरित कर राजीव जी को याद किया गया। मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि केएल शर्मा थे। श्री शर्मा ने राजीव जी को याद करते हुए कहा कि वे आधुनिक भारत के स्वप्न दृष्टा थे, उन्होंने अपने नेतृृत्व में देश को विश्व के अग्रिम देशों की श्रेणी में खड़ा किया। बछरावां संवाददाता के अनुसार- पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी का जन्मदिन ब्लाक कांग्रेस कमेटी कार्यालय बछरावां में ब्लाक अध्यक्ष सतगुर देव लोधी की अध्यक्षता में मनाया गया। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ सरकारी अस्पताल में मरीजों को ब्रेड व फल वितरित किया। ब्लाक अध्यक्ष ने कहा कि स्व. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने तकनीक के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम उठाए थे। जिसका नतीजा वर्तमान समय में आम जनमानस को देखने को मिल रहा है। गांधी परिवार ने पूरे भारत में रायबरेली को अलग पहचान दी है। इस अवसर पर माताप्रसाद कोरी, अमित कुमार त्रिपाठी, सत्य सोनी, रामदास बाबा बहेलिया, नीरज अवस्थी, बबलू सिंह, रमेश गुप्ता, नान्हू नेता, आशिया बानो, रामगोपाल, हरीराम पासी, कर्म चन्द यादव, श्रवण शुक्ला सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। महराजगंज संवाददाता के अनुसार-ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। जन्मदिवस के इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ ने कस्बा स्थित दानेश्वर मंदिर पर लोगों को फल भी वितरित किये। ब्लॉक अध्यक्ष कृपा शंकर शर्मा ने राजीव गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजीव गांधी विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के एकमात्र ऐसे युवा प्रधानमंत्री थे, जिनकी उदार सोच स्वप्रदर्शी व्यापक दृष्टि ने भारतवर्ष को एक नई ऊर्जा और एक नई शक्ति दी। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष इरशाद आलम, कांग्रेस यूथ इंटक के ब्लाक अध्यक्ष प्रिन्सू वैश्य, मनोज यादव, ब्लाक सचिव सच्चिदानंद त्रिपाठी, भरत मिश्रा, हौसिला प्रसाद तिवारी, अंकुर जायसवाल, छेदी पासी, राजकुमार मौर्य, मऊ न्याय पंचायत अध्यक्ष दिनेश मिश्रा, राहुल सिंह, जीतू पंडित, हनोमान जायसवाल, शिव नायक सिंह सहित दर्जनों कांग्रेसी मौजूद रहे।

Previous articleएशियन गेम्स 2018: दीपक ने जीता 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में सिल्वर मेडल, भारत को मिला तीसरा मेडल
Next articleपुलिस के हत्थे चढ़े बंद कार फैक्ट्री का सामान लूटने वाले