जन समर्थन की ‘कुल्हाड़ी’ से धराशाई होगा ‘बरगद’ : एमएलसी

199
Raebareli News: जन समर्थन की ‘कुल्हाड़ी’ से धराशाई होगा ‘बरगद’ : एमएलसी

नहरों में पानी लाने के प्रयास पर जन नेता दिनेश सिंह का हुआ अभिनन्दन
बोले एमएलसी-किसी को पनपने न देने वाले बरगद से तो गमले का पौधा अच्छा

खीरों (रायबरेली)। अब जनता किसी के हाथों की कठपुतली बनकर नहीं घूमेगी। रायबरेली में लोग दूर से आकर राजनीति चमकाकर कोसों दूर चले जाते हैं लेकिन यहां के लोगों के लिए उनके पास समय नहीं होता है। जिले के लोगों का वोट तो ले लिया जाता है लेकिन अगर जरूरत पड़े तो वह उनके काम नहीं आ सकते। मिलना तो दमर बिना बिचौलिये के कोई भी अपना दर्द तक नहीं साझा कर सकता है। जनपद की जनता अब सब कुछ समझ चुकी है। जनता को बिकाऊ नहीं टिकाऊ जनप्रतिनिधि चाहिए।

यह उदï्गार भाजपा एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह क्षेत्र के एकौनी गांव में व्यक्त किए। एमएलसी द्वारा बीते वर्ष से चलाए जा रहे ‘पानी दो आंदोलन’ के सफल परिणाम केनहरों में पानी आने से किसान फूले नहीं समा रहे हैं। एकौनी गांव किसानों द्वारा जन नेता दिनेश प्रताप सिंह के सम्मान में आभार ज्ञापन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे एमएलसी ने किसानों से कहा कि उन्होंने जो किया वह तो उनका फर्ज था। गांव का किसान खुशहाल और समृद्ध होगा तो ही देश विकास करेगा। हाल ही में एक खबर की ओर इशारा करते हुए एमएलसी ने कहा कि खुद को बरगद कहने वाले बताएं कि आखिर अब ऐसी क्या जरूरत आ पड़ी कि कंडोलेंस मानने रायबरेली वाले महीनों डेरा डालकर गलियों की खाक छान रहे हैं। मैं गमले का पौधा हूं तो मुझे रहने दें क्योंकि मैं ऐसा अभिमानी बरगद बनना ही नहीं चाहता जो अपने सामने किसी दूसरे वृक्ष को पनपने न दे। मैं वह पौधा हूं जो आगे चलकर पूरे स्नेह, प्यार और सम्मान के साथ जिले की जनता के लिए छाया का काम करूंगा। एमएलसी ने यह भी कहा कि गर्व अक्सर चूर होता है इसलिए ज्यादा मद अच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि बड़े आकार से कुछ नहीं होता, बरगद चाहे जितना बड़ा हो उसे जन समर्थन की छोटी सी कुल्हाड़ी ही धराशाई कर देगी। ज्ञात हो कि बीते वर्ष एमएलसी दिनेश प्रताप सिह ने क्षेत्र की नहरों में पानी न आने से चौपट हो रही फसलो को लेकर पानी दो आंदोलन किया था, जिसमें किसानों के साथ एकौनी से महिपालपुर तक पैदल मार्च किया था जिसमे क्षेत्र के भी बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। एमएलसी के प्रयास से डलमऊ से मां गंगा का पानी उल्टा एकौनी की तरफ आयेगा। वहीं शारदा नहर का पानी भी किसानों को मिलेगा, जिससे किसानों की फसलें पानी के अभाव में बर्बाद नहीं होगी। नहरों में तेजी से सफाई, चौड़ीकरण का कार्य चल रहा हैं। इसके पूर्व एमएलसी को अंग वस्त्र तथा गदा देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अवधेश सिंह ने की। इस मौके पर विधायक राकेश सिंह, जयशंकर मिश्रा, विजय बहादुर सिंह, उमेश सिंह, भान सिंह प्रधान एकौनी, धुन्नी सिंह, प्रवीन सिंह, श्याम शरण यादव, अरविंद सिंह, दिलीप गुप्ता, पिंटू सोनी, विधायक प्रतिनिधि पिंटू शर्मा आदि मौजूद रहे।

Previous articleकिसान विरोधी है योगी सरकार : राम बहादुर
Next articleजल उपभोक्ता समितियों का प्रशिक्षण संपन्न