जब अचानक रेलवे स्टेशन गोदाम के बाहर लगी भीषण आग

52

बछरावां (रायबरेली)। लखनऊ प्रयाग राज हाईवे पर स्थित बछरावां रेलवे स्टेशन गोदाम के बाहर सुबह ही आग लग गई।आग जब अपने वृहद स्तर पर पहुंची।तब जाकर कहीं फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।तब तक गोदाम के बाहर रखी वायर पाइप आग में जलकर खाक हो चुकी थी।आग से आसपास के काफी पेड़ झुलस गए। अगर समय रहते फायर बिग्रेड नहीं आती तो आग पर नियंत्रण पाना आसान नहीं था। इस पूरे प्रकरण पर में बछरावां रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ की लापरवाही साफ साफ दिखाई पड़ी।आरपीएफ की जिम्मेदारी होती है रेलवे स्टेशन व गोदाम की सुरक्षा करना। वह अपने काम के प्रति जिम्मेदार व सजग नहीं दिख रही। अगर सुबह ही आग लगने के समय भी सूचना दे दी जाती तो शायद वायर पाइप बच जाती और आसपास के हरे भरे पेड़ झुलसने से भी बच जाते हैं।एक तरफ सरकार हरे पेड़ों को लगा कर पर्यावरण पर नियंत्रण करने की कोशिश कर रही है। वहीं दूसरी तरफ सरकार के जिम्मेदार व्यक्तियों द्वारा अपनी जिम्मेदारी ठीक से ना कर पाने के कारण काफी पेड़ झुलस गए।

अनूज मौर्य/ अनूप कुमार सिंह रिपोर्ट

Previous articleदबंगों ने किया हमला, हमले में पिता व पुत्री का सिर फोड़ा
Next articleपूर्व सदर विधायक अखिलेश सिंह ने डलमऊ सी.ओ. विनीत सिंह की कार्यप्रणाली पर उठाये सवाल