… जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा ना हो

412

“दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे, जब कभी हम दोस्त हो जायें तो शर्मिंदा न हों।”

शिवगढ़ (रायबरेली)। बशीर बद्र का यह शेर शुक्रवार को क्षेत्र केे भवानीगढ़ चौराहे पर आयोजित समरसता भोज में उस वक्त मौजूं होता दिखा जब एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह और पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह एक साथ नजर आए।

विदित है कि विकास क्षेत्र शिवगढ़ भवानीगढ़ चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित समरसता भोज में जहां एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह मौजूद रहे तो वहीं कभी एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह के प्रतिद्वंदी रहे पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह भी मौजूद रहे इतना ही नहीं बैठक से लेकर के दोनों ने साथ साथ भोजन भी किया अपने उद्बोधन में जहां एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने राजा को अपना गुरु मानते हुए कहा कि उनकी विरासत को हम संभाल रहे हैं तो वहीं राजा राकेश प्रताप सिंह ने भी दिनेश सिंह की प्रशंसा की और साथ में भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की राजा राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता कार्यकर्ता बधाई के पात्र जिन्होंने इस समरसता भोज में हम सब लोगों को एक साथ एक मंच पर बैठा दिया अब कोई भाजपा को रोक नही सकता मौके पर रामनरेश सिंह, रमेश बहादुर सिंह, सुरेश जायसवाल, बाबूलाल मौर्य, हरकेश सिंह,नीलम रावत मुनान सिंह,रिपुसूदन मिश्रा ,गया प्रसाद लोधी, राम नरेश रावत,राजाराम लोधी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Previous articleकिसी ने भाला फेंक तो किसी ने जलेबी दौड़ में दिखाई अपनी प्रतिभा
Next articleशब्द शिल्पी डॉ. नलिन छोड़ गए कल्पना की उड़ान