जब जिलाधिकारी और कप्तान ने करी ऐसी बात कि समाज ने दिया उनके साथ कंधे से कंधे मिलाकर चलने का भरोसा

312

महराजगंज (रायबरेली)। अयोध्या प्रकरण का फैसला आने एवं इस्लाम धर्म क़े प्रवर्तक पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मोत्सव पर्व बारावफात नजदीक होने से सचेत नवागंतुक जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगैन द्वारा कस्बे क़े प्रमुख लोगो क़े साथ जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस दौरान दोनो ही उच्चाधिकारियों द्वारा पैदल भ्रमण कर ठेलिया एवं खोमचे वालो से भी वार्ता की गयी ।

पुलिस चौकी तिराहे पर आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम क़े तहत पहुंची नवागंतुक डीएम एवं एसपी का चेयरमैन प्रति.प्रभात साहू एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन साहू द्वारा स्वागत किया गया । इस दौरान डीएम शुभ्रा सक्सेना ने क्षेत्र क़े माहौल क़े बारे मे चर्चा की जिस पर भाजपा नेता सरदार फतेह सिंह ने शांति एवं क्षेत्र मे सौहार्द पूर्ण माहौल होने की बात बताई । वही पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी की बातों से संतुष्ट होकर क्षेत्रीय जनता ने उनके साथ कंधे से कंधे मिलाकर चलने का विश्वास जताया, इस दौरान कप्तान स्वप्निल ममगैन ने बताया की जिले मे धारा 144 लगी है सोशल मीडिया (व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम ) पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालो से सख्ती से निपटा जाएगा तथा इस दौरान क्षेत्र मे माहौल खराब करने वालो पर कठोर कार्यवाही की जाएगी । कार्यक्रम क़े उपरान्त पैदल मार्च क़े दौरान दोनो ही अधिकारियों ने फुटपाथ स्थित फल विक्रेता एवं एक मोमफली लगाए खोमचे वाले से हाल जाना जिस पर क्षेत्र मे शांतिपूर्ण माहौल होने की जानकारी मिली । इस दौरान कोतवाल लालचंद सरोज, उपनिरीक्षक विभाकर शुक्ला, सभासद अंकुर गुप्ता, विनीत वैश्य,रामकुमार यादव, व्यापारी नेता चन्दन मौर्य,फूल चंद्र साहू, अभिषेक यादव, भाजपा नेता सूर्यप्रकाश वर्मा, सुधा अवस्थी,अधिवक्ता ज्योति प्रकाश अवस्थी,भूपेश मिश्रा, राम अभिलाख सहित दर्जनो लोग उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleजब विभागीय लोग ही जिले के कप्तान को दे रहे खुली चुनौती
Next articleजिलाधिकारी ने बढ़ते प्रदूषण को देखकर जिले में सभी अधिकारियों को ये 16 नियमों का पालन कराने का दिया निर्देश, जो नियमों का करेगा उलंघन उसपर होगी कार्यवाही