जब जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक बच्चों की तलाश में स्वयं जुट गए शारदा नहर में

539

बछरावां (रायबरेली)। बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विनायकपुर गांव में स्थित शारदा नहर पुल पर प्रशासन और जन सहयोग से 7 बच्चों की तलाश जारी है प्राप्त जानकारी के अनुसार रात 2:00 बजे के लगभग समेसी थाना क्षेत्र निगोहां के अंतर्गत एक वैवाहिक कार्यक्रम से रात 2:00 बजे के लगभग घर लौट रहे पिकअप सवार लगभग 29 लोग ड्राइवर की लापरवाही और तेज गति से चलाने से अनियंत्रित पिकअप सहित नहर में गिर गये। इन लोगों में से लगभग 22 लोग घटनास्थल से जीवित निकाल लिए गए किंतु 8 वर्ष से 12 वर्ष के बीच के 7 बच्चे नहर में बहने लगे अंधेरा होने के कारण घर वाले बच्चों को नहीं निकाल सके। तेज बहाव के कारण बच्चे लखनऊ रायबरेली बॉर्डर पर नहर के किलोमीटर संख्या 286 पर स्थित रेगुलेटर से निकलते हुए आगे रायबरेली की तरफ बढ़ गए को जानकारी मिलते ही बछरावां थाना प्रभारी निरीक्षक रवेन्द्र सिंह पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। रवेन्द्र सिंह ने पहुंचते ही नहर में तलाश के लिए जाल रस्सा और कांटा की व्यवस्था करवा कर नहर में लगवाया और बच्चों की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम बुलवाया।इन गोताखोरों के अलावा प्राइवेट गोताखोर आस-पास के गांव से भी बुलाए गए। मौके पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ,पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह, बछरावां विधायक राम नरेश रावत, पुलिस क्षेत्राधिकारी महाराजगंज, तहसीलदार महाराजगंज और आसपास के कई थानों की पुलिस पहुंच गई जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने नहर में बच्चों की तलाश की विस्तृत जानकारी सभी अधिकारियों से ली और नहर विभाग के मुख्य अभियंता से नहर के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी तलाश में सहयोग करने के लिए लगाने को कहा। अभी तक एक भी बच्चा नहीं मिला है।

रिपोर्ट अनुज मौर्य/ अनूप कुमार सिंह

Previous articleसाप्ताहिक बन्दी फ्लॉप,डीएम का आदेश बना मजाक
Next articleएम0एल0सी0 ने मुझे मारने के लिए बुलाये है बदमाश : वीरेंद्र यादव