जब थानाध्यक्ष की विदाई में छलक पड़े लोगों के आँसू

762

सतांव (रायबरेली)।  “आना और जाना यह तो प्रकृति का नियम है” लेकिन किसी सरकारी मुलाजिम के विदाई समारोह में लोगों का हुजूम उमड़ पड़े और सभी की आंखे नम हो ऐसा नजारा बृहस्पतिवार की सुबह गुरुबक्शगंज थानें के थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह के विदाई समारोह की बेला में देखनें को मिला।
विदित हो कि विनोद कुमार सिंह को अगस्त 2017 में गुरुबक्शगंज थानें में थाना इंचार्ज का कार्यभार सौंपा गया था।अपनी कार्यशैली, न्यायप्रियता और उच्च व्यवहारिकता के चलते थानाध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों के हृदय में ऐसी अमिट छाप छोड़ी जो कोई-कोई ही कर पाता है। 19 माह का विवादरहित कार्यकाल ब्यतीत करने के बाद विनोद कुमार सिंह को जिले में ही लालगंज हेतु स्थानान्तरित कर दिया गया और इनके स्थान पर हरीशंकर प्रजापति को गुरुबक्शगंज थाने में प्रभारी निरीक्षक का कार्यभार सौंपा गया। बृहस्पतिवार की सुबह थाने के सहकर्मियों ने ढ़ोल नगाड़े के साथ विनोद कुमार सिंह की विदाई और नवागंतुक हरीशंकर प्रजापति के स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में थानास्टॉप के अलांवा सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रवासी भी शामिल हुए ।विदाई के समय विनोद कुमार सिंह ने इस थाने के अपने कार्यकाल की खट्ठी मीठी यादें साझा की जिन्हे सुनकर मौजूद जनसमुदाय की आंखें भर आई।

Previous articleखड़े ट्रक में घुसी कार, पांच की दर्दनाक मौत
Next articleसंदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या