जब दबंग भूमाफिया ने चकरोड की जमीन पर कब्जा

53

महराजगंज (रायबरेली)। पैमाइश होने के बावजूद दबंग भूमाफिया ने चकरोड की जमीन पर कब्जा करके जबरदस्ती निर्माण कर लिया दर्जनो ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से शिकायत कर चकरोड की जमीन पर निर्माण हटवाने की मांग की है बताते चलें कि उप जिलाधिकारी को दिए हुए प्रार्थना पत्र में कसना गांव के ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सभा के नक्शे पर दर्ज चकरोड की भूमि गाटा संख्या 525 व आबादी भूमि गाटा संख्या 526 की भूमि पर लेखपाल की मिलीभगत से गांव के ही सालिकराम पुत्र गंगा भगत सिंह वह जीत बहादुर पुत्र सालिकराम सिंह के द्वारा चकरोड एवं आबादी भूमि से कब्जा करके अपना कारखाना निर्मित कर लिया है जबकि इससे पूर्व भी हम सभी ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को अवगत कराया था। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों दिए हुए तहरीर में उप जिलाधिकारी ने आदेश दिया था कि चकरोड एवं आबादी की छोड़कर अपनी भूमि पर निर्माण करें परंतु उपजिलाधिकारी के आदेशों की अवहेलना करते हुए लेखपाल की मदद से पुनः निर्माण करा लिया इस दौरान कसना गाँव के राम करण, कृष्णकांत, मनोहर, अमरपाल ,हंसराज इंद्रपाल, विनोद कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleजब जागरण टीम ने भक्तिमय गीतों सहित कई झांकिया प्रस्तुत कर भक्तगणों का मन मोहा किया
Next articleयहाँ फुटपाथ केवल अतिक्रमण कारियो के लिए बना है