जब पुलिस को मिला नकली शराब का जखीरा, 3 लोग चढ़े पुलिस के हत्थे

56

तिलोई (अमेठी)।थाना मोहनगंज क्षेत्र के गांव नवांवा में पुलिस को अरुणाचल प्रदेश की नकली व मिलावटी शराब का जखीरा बरामद हुआ है।पुलिस ने इस कारोबार में लिप्त तीन लोगों के साथ एक लग्जरी कार भी बरामद की है।पुलिस ने पकड़े गये कारोबारियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है जबकि शराब कारोबार का सरगना पुलिस की पकड़ से दूर है।

थाना मोहनगंज पुलिस ने बुधवार की देर रात क्षेत्र के गांव अलाईपुर के निकट एक सिल्वर रंग की कार रायबरेली मार्ग से मोहनगंज के लिये आ रही थी जो कि पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे दौड़ाकर जब पुलिस द्वारा पकड़ा गया तो कार के अंदर सोलह पेटी अरुणाचल प्रदेश की अवैध शराब बरामद हुई है चालक की शिनाख्त मोनू सिंह पुत्र भोले सिंह निवासी ग्राम दुसौती थाना महराजगंज रायबरेली के रुप में हुई।पुलिस ने मोनू सिंह की निशानदेही पर गांव नवांवा निवासी सुभाष चन्द्र उर्फ बबलू जायसवाल पुत्र मिश्रीलाल के घर पर जब छापेमारी की तो वहां पर बड़े पैमाने पर अवैध व मिलावटी शराब का जखीरा बरामद हुआ है।पुलिस ने बबलू जायसवाल के घर से रायल बाम्बे सुपर विस्की ब्रांड की 10044 शीशी शराब,क्यू आर कोड 2600, मस्तीहू ब्रांड के 9900 रैपर,5600 ढक्कन व 2700 टूटे हुये ढक्कन,एक अदद सिल्वर कलर की गाड़ी नम्बर यूपी 32 जीडी 9100,एक वीवो मोबाइल के साथ चौदह सौ रुपया नकद बरामद हुआ है।तिलोई के क्षेत्राधिकारी राजकुमार सिंह ने बताया कि इन कारोबारियों द्वारा उन्नाव जनपद के भगौती सिंह के अड्डे से शराब लाकर अमेठी रायबरेली व आसपास के जनपदों के सरकारी ठेकों पर बेचने का काम करते थे।उन्होंने बताया कि यह कारोबारी अरुणाचल प्रदेश की शराब को यूपी ब्रांड की मस्तीहू व राजधानी गोल्ड का लेबिल व क्यू आर कोड लगाकर परिवर्तित कर बेंचते थे।पुलिस ने मोनू सिंह पुत्र भोले सिंह निवासी दुसौती थाना महराजगंज रायबरेली,सुभाष चन्द्र उर्फ बबलू जायसवाल पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम नवांवा थाना मोहनगंज,संजीव जायसवाल पुत्र रमेश जायसवाल निवासी ओदारी थाना फुरसतगंज को गिरफ्तार कर लिया गया है जब कि सरगना भगौती सिंह निवासी उन्नाव को पुलिस तलाश रही है।

वीरेन्द्र सिंह/शैलेश सोनी रिपोर्ट

Previous articleतीन शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Next articleयुवक से मारपीट कर बुलेट मोटरसाइकिल लूटने वाले 02 अभियुक्त अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ गिरफ्तार