जमीनी विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे , 3 महिला सहित आधा दर्जन ग्रामीण हुए घायल

285

नसीराबाद (रायबरेली)। जमीनी विवाद में जमकर लाठी-डंडे चले, नतीजे में 3 महिला सहित आधा दर्जन ग्रामीण घायल हुये। सभी घायलों को सीएचसी नसीराबाद में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रायबरेली रिफर किया गया है। बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर 8 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। शुक्रवार की सुबह करीब 9:00 बजे नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पूरे मठिया मजरे बेढौना में संकटा पुत्र गयादीन व धर्मपाल पुत्र राम हरख के बीच जमीनी रंजिश को लेकर विवाद हुआ, बात बढ़ने पर दोनों पक्ष से लाठी-डंडों से लैस होकर एक-दूसरे पर हमलावर हुए लगभग एक घंटा तक चले इस खूनी संघर्ष में नेहा पुत्री धर्मपाल, सीता पति पत्नी धर्मपाल, सचिन पुत्र निरमोहित, कौशल्या पत्नी संकटा तथा संकट पुत्र गयादीन सहित आधा दर्जन ग्रामीण घायल हुए। सभी घायलों को सीएचसी नसीराबाद में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को चिकित्सक मोहित सिंह ने जिला अस्पताल रायबरेली रिफर कर दिया है। बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर संकटा समरजीत सतीश कृपाल कौशल्या सचिन जितेंद्र राम हरक आदि के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

अनुज मौर्य/मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट

Previous articleLenovo ला रही दुनिया का पहला ‘फोल्डेबल PC’, 2020 में हो सकता है लॉन्च
Next articleसंदिग्ध परिस्थितियों में मिला अधेड़ का शव