जवाबी कीर्तन के बीच हुआ विभूतियों का सम्मान

284
Raebareli News: जवाबी कीर्तन के बीच हुआ विभूतियों का सम्मान

रायबरेली। श्री गौरी शंकर बाबा जन कल्याण समिति कुडवल के तत्वाधान में आयोजित सम्मान समारोह में क्षेत्र के तमाम जनप्रधिनियों के अलावां समाज में अच्छा कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार गौरव अवस्थी व विशिष्ट अतिथि कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह रहे। अध्यक्षता कांग्रेस नेता विनय द्विवेदी ने की। समिति के महामंत्री एड. विकास त्रिपाठी  व अध्यक्ष उदित नारायण श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों को अंग वस्त्र देकर और माला पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान करीब 350 लोगों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार गौरव अवस्थी ने कहा कि सामाजिक समरसता केलिए ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। उन्होंने समिति के कार्यों की प्रशांसा की और कई सुझाव भी दिए। अध्यक्षता कर रहे विनय द्विवेदी ने कहा कि काम को लेकर मशीन बन चुके मनुष्य के पास आज समाज के लिए समय नहीं रह गया है जो हमारी भारतीय संस्कृति के चिन्ता का विषय है। संस्कृति के और अधिक उत्थान के लिए सबको एकजुट होना पड़ेगा, यह अकेले का कार्य नहीं है। ऐसे में इस समिति का यह आयोजन स्तुत्य है। संचालन जयशंकर द्विवेदी ने किया। इसके बाद शशिराज कमल रायबरेली और दुर्गेश नंदिनी राठ हमीरपुर के बीच जवाबी कीर्तन का आयोजन किया गया। दोनों कलाकारों ने समां बांध दी। अंत में दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। इस मौके पर मोनू दुबे, नाडु पठान, अजय तिवारी, देवी शंकर तिवारी, सज्जन श्रीवास्तव, पन्नालाल, हरिश्चन्द्र मिश्रा, गिरी तिवारी, दीपक तिवारी, प्रेम यादव, ज्ञान शंकर त्रिपाठी आदि लोगों ने अपना सहयोग दिया।

Previous articleडीजे वाहन पलटने से एक की मौत, छह घायल
Next articleछत ढही, दबकर तीन बच्चे गंभीर घायल