जिलाधिकारी की इस नेक पहल ने यात्रियों की राह करी आसान

36

यात्री नई बस में बैठक कर हुए गदगद

रायबरेली। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने उ0प्र0 परिवहन निगम रायबरेली डिपों द्वारा ग्रामीण जनता को परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने एवं असेवित गांवों को सेवित करते हुए जनता को सीधे ब्लाक, तहसील एवं जनपद तथा लखनऊ तक आने-जाने की सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु अनुबन्धित बस संख्या यू0पी0 33 बी0टी0 1921 का संचालन दिवानी कचेहरी के निकट बस स्टाप से हरी झण्डी दिखाकर व फीता काटकर बस को रवाना किया। यात्री नई बस में बैठक गदगद हुए। बस शिवनगर-जलालपुरधई-गदागंज-दीनशाहगौरा-उत्तरपारा- रायबरेली लखनऊ पर संचालित की जायेगी तथा रात्रि विश्राम शिवनगर में होगा। उन्होंने एआरएम सहित बस के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बस स्टाप को साफ-सुधरा रखने के साथ ही यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं को अधिक से अधिक उपलब्ध कराया जाये। यात्रियों के लिए पीने के पानी व शौचालय आदि की भी सुविधा को दुरूस्त रखे।

इस मौके पर सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक अक्षय कुमार, सीनियर फोरमैन अशरफ अली, केन्द्रीय प्रभारी आदि कर्मचारियों के साथ एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि अधिकारी उपस्थित थे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleएसडीएम ने अतिक्रमण करने वालों को दुकानों को हटाने के तत्काल दिए आदेश
Next articleउपजिलाधिकारी क़े नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने फ्लैग मार्च किया