जिलाधिकारी की एक और नेक पहल महिला थाने को दिया पिंक टॉयलेट

176

रायबरेली। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की पहल पर महिला थाने में विकास प्राधिकरण की टीम ने पहुँचकर अचानक नाप जोख करने लगे, सब लोग हक्का बक्का हो गए कि आखिर माजरा है क्या जानकारी करने पर पता चला कि जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने महिला थाने में महिला फरियादियों के आगन्तुक कक्ष के साथ ही पिंक टॉयलेट को बनाने का निर्देश जारी किया। जिससे महिला कर्मचारियों के अलावा अन्य महिलाओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही होने पाएगीमहिला फरियादियों के लिए बैठने के लिए महिला थाने में अलग से एक कक्ष बनाया जाएगा, जिसमे महिलाएं अपने छोटे बच्चो को स्तनपान व उनकी अन्य चीजें को वो बिना किसी डर हिचकिचाहट के वो इस्तेमाल कर सकती जिलाधिकारी के इस नेक कार्य की महिला थाना प्रभारी संतोष सिंह व महिला थाना के स्टॉप व आम जनमानस से भूरी भूरी प्रशंशा की है ।आर डी ए के अधिकारी ने बताया कि बहुत जल्द निर्माण कार्य चालू करवा दिया जाएगा ताकि महिलाओं को इसका लाभ मिल सके ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleबेटिया फाउंडेशन ने की “मिशन ज्वाला” की शानदार शुरुआत
Next articleपरहरी गांव में पीड़ित परिवार के घर पहुंचे उत्कृष्ट मौर्य जगतपुर