जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की मेहनत ने जिले में बनाये रखी शान्ति व्यवस्था, स्थानीय लोगो ने की सराहना

221

रायबरेली। देश के सबसे बड़े बहुप्रतीक्षित सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गए राम मंदिर मुद्दे के फैसले को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने आधी रात को सभी जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की।इसके बाद सुबह से ही शांति व सौहार्द बढ़ाने हेतु लगातार अपील करती रहीं है।

उन्होने फैसला आने से पूर्व व बाद तक शहर,रेलवे स्टेशन व गांव स्तर तक पहुँचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लें रही है।शहर व जनपद ने लोगो ने प्रशासन का पूरा सहयोग दिया।अभी भी जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक व जनपद की अलग अलग टीमें क्षेत्रों में सक्रिय है।जगह जगह स्थिति का जायजा लिया जा रहा है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleनशेबाज मूवी में नज़र आएगा रायबरेली का गौरव ऊँचा करने वाले “गौरव”
Next articleये चोर चुराते थे गाड़ियों से इराक के पानी