जिला जेल में बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

120

रायबरेली। जिला कारागार में बंद एक बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से हड़कंप मच गया। बंदी की मौत को लेकर जहां तरह-तरह की चर्चाएं हैं। वहीं जेल प्रशासन भी मामले में कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रहा है। हालांकि बंदी द्वारा फांसी लगाई जाने की जोर-शोर से चर्चा है। जिला जेल में बंदी की मौत के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है। सूचना पर तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार खीरों थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार कस्बा खीरों निवासी भानु प्रताप रैदास उर्फ गुड्डू पुत्र रामगुलाम जो दहेज एक्ट की धाराओं के अंतर्गत बीती 17 जुलाई को जेल में आए थे। रविवार को 12ः30 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। बंदी की मौत की जानकारी होते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन पहुंचे आला अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। पहले जिला जेल में हत्या को लेकर अफवाहें उड़ी और थोड़ी देर बाद बंदी द्वारा फांसी लगाई जाने की बात सामने आने लगी। फिलहाल इस पूरे मामले पर जेल प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं। पुलिस भी स्पष्ट कुछ नहीं बता पा रही है। पुलिस का कहना है बंदी मृत अवस्था में पाया गया था। कारणों का पता किया जा रहा है।

Previous articleएमएलसी ने किया गैस एजेंसी का उद्घाटन
Next articleनिकला इमाम हुसैन के 20 वें का मातमी जुलूस