जिला महिला चिकित्सालय प्रशासन मरीजों की जिन्दगी से कर रहा खिलवाड़, अस्पताल गेट पर ही डाली जा रही अस्पताल की गन्दगी

110

महिला चिकित्सालय में गंदगी का अंबार

रायबरेली। वीआईपी जिले में शुमार जनपद रायबरेली का नवनिर्मित जिला महिला चिकित्सालय का हाल बुरा है,वैसे भी यह नई बात नही है।

अस्पताल में कुछ दिन पहले कमरों के अंदर मकड़ी के जाला,गंदगी आदि की खबरें प्रकाशित हुई थी,इसके बाद वाहनों की उचित पार्किंग न होने का मुद्दा मीडिया में प्रमुखता से प्रकाशित हुआ था। आज फिर जिला महिला अस्पताल के जिम्मेदार हुक्मरानों ने उदासीनता का परिचय दिया है। एक तरफ भारत सरकार स्वच्छ भारत मिशन चला रहा है,दूसरी तरफ उस अभियान में पलीता लगा रहे है जिला महिला अस्पताल के जिम्मेदार।

अस्पताल में साफ सफाई की ओर विशेष ध्यान नही दिया जा रहा है, बरसात के मौसम में जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ, जिससे भयानक बदबू आती रहती है। यह कूड़ा दीवार के बगल में ही डाल दिया जाता है। जिसमे मेन गेट के पास फैला कूड़ा जिसमे बदबू आ रही है।

आखिर यह उदासीनता व लापरवाही कब होती रहेगी, यह तो जिलाधिकारी की कार्यवाही पर ही निर्भर करेगा।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleहोटल ढाबो पर मोबाइल चोरी करने वाले तीन शातिर मोबाइल चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
Next articleडायल 100 व फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद कुएं में गिरे मवेशी को बाहर निकाला