टैलेन्टअवार्ड’ समारोह हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न।

73

“हर बच्चे में होती है कुछ सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा ,उनकी प्रतिभा का आकलन करके उन्हें सही मार्गदर्शन और प्रोत्साहन देना अभिभावक एवं शिक्षक का कर्त्तव्य है।”

रायबरेली। उपर्युक्त विचार प्रतिष्ठित युवा साहित्यकार एवं सामाजिक व शैक्षिक विकास में अग्रणी संस्था “ISDRA” की परियोजना प्रबन्धक आरती जायसवाल ने इंस्टीट्यूट ऑफ़ सोशल डेवलपमेंट रिसर्च एण्ड एक्शन(आई०एस०डी०आर०ए०)द्वारा रायबरेली – ‘टैलेन्ट अवॉर्ड’ के सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह में व्यक्त किए।
समारोह का शुभारम्भ मङ्गल-स्तुति से हुआ ततपश्चात “कला श्री टैलेन्ट अवार्ड” प्रतियोगिता के दोनों ग्रुप के छः विजेताओं को प्रथम,द्वितीय व तृतीय पुरस्कार स्वरुप नग़द धनराशि क्रमशः डेढ़ हजार,एक हजार व पाँच सौ रूपये,अवार्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए ग्रुप-एक में रायबरेली कान्वेंट स्कूल की कक्षा-एक की छात्रा जान्हवी ने प्रथम तथा अरिया नईम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर रॉयन इण्टर नेशनल स्कूल रायबरेली के कक्षा एक के छात्र शुभम कपूर रहे। ग्रुप-दो में रॉयन इण्टर नेशनल स्कूल की कक्षा तीन की छात्रा दिशा श्रीवास्तव ने प्रथम, अपूर्व जायसवाल ने द्वितीय तथा कक्षा दो की छात्रा जुनैरा इक़बाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इनके अतिरिक्त छः बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रमाणपत्र तथा सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किये गए।

शिक्षकों ,विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए आरती जायसवाल ने आगे कहा कि बच्चे को उनकी रूचि के अनुसार अपना लक्ष्य निर्धारित करने दें ईश्वर सभी को कुछ सर्वश्रेष्ठ गुण प्रदान करते हैं और उन्हें निखारकर बच्चों को आगे बढ़ने में हमें उनका समुचित सहयोग तथा मार्गदर्शन करना चाहिए। उन्होंने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके समुज्वल भविष्य की कामना की। इंस्टीट्यूट ऑफ़ सोशल डेवलपमेंट रिसर्च एण्ड ऐक्शन की ओर से आयोजित ‘टैलेन्ट अवार्ड’ प्रतियोगिता को अपने विद्यालय में सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु रॉयन इण्टर नेशनल स्कूल रायबरेली को “बेस्ट परफॉर्मर” तथा रायबरेली कान्वेंट स्कूल को “एक्सीलेंट परफॉर्मर” के रूप में परियोजना प्रबन्धक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।

समारोह के मुख्य अतिथि रॉयन इण्टर नेशनल स्कूल रायबरेली के प्रधानाचार्य श्री बिनीश नायर जी ने बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रदान की उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि ‘ISDRA’ द्वारा आयोजित “टैलेन्ट अवार्ड बच्चों को प्रोत्साहित करने व उनके लक्ष्य निर्धारण में सहायता करता है तथा बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है।”

समारोह की अध्यक्षता कर रहे विशिष्ट अतिथि एवं ISDRA के अध्यक्ष कृष्णालाल जायसवाल ने कहा कि “लगन,परिश्रम और उत्साह के बिना हम किसी भी लक्ष्य को नहीं प्राप्त कर सकते” बच्चों की उत्साहपूर्ण भागीदारी तथा उनके जीवन में माता-पिता एवं शिक्षकों की महती भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने उनकी सफलता हेतु सभी को बधाई एवं शुभ कामनाएँ प्रदान की।

शुभ कामनाएँ प्रदान करते हुए वरिष्ठ अतिथि फूलकली जायसवाल ने बच्चों को कहा कि वे ‘सदा प्रगति-पथ पर अग्रसर रहें और अपने कार्यों से अपने माता-पिता तथा गुरुजन का नाम रोशन करें।’

ISDRA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनित जायसवाल जी ने बच्चों ,अभिभावकों ,शिक्षकों एवं परियोजना प्रबन्धक को इस ‘टैलेन्ट अवार्ड’ की सफलता हेतु बधाई देते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार बढ़-चढ़ कर सहभागिता करने का आह्वान किया ताकि प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहन तथा आर्थिक सहयोग प्रदान किया जा सके और वे निर्विघ्न अपने लक्ष्य की ओर बढ़ सकें उन्होंने ‘ISDRAटैलेन्ट अवार्ड’ की अन्य योजनाओं ‘ज्ञान श्री’ एवं ‘सम्मान श्री’ की सफलता हेतु शुभकामनाएँ दी।

अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय देते हुए समारोह का कुशल सञ्चालन रॉयन इण्टर नेशनल स्कूल की दसवीं की छात्रा स्मृति जायसवाल ने किया।

उपर्युक्त शुभ अवसर पर अनूप दत्ता , मोहिनी नायर,युविका तिवारी,रेहाना खान,मोहम्मद अयाज़,आशीष,दिवाकर अभिषेक तथा सम्बन्धित विद्यालयों के अनेक शिक्षक व विद्यार्थियों उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleचुनाव लोकतंत्र का त्यौहार है एवं मतदान प्रत्येक नागरिक का परम कर्तव्य :पुलिस अधीक्षक
Next article‘बग्गा गुट’ की मतदाता जागरूकता व्यापारी रैली 24 को