ट्रक-टीयूवी में जोरदार भिड़ंत, चालक की दर्दनाक मौत

93

बछरावां (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के बांदा-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर कस्बे के निकट स्थित फायर स्टेशन के पास शनिवार की सुबह ट्रक व टीयूवी की आमने-सामने से हुई भिड़ंत में टीयूवी वाहन चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर टीयूवी में फंसे चालक को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार शिवगढ़ थाना क्षेत्र के सराय छत्रधारी के रहने वाले मंगला प्रसाद त्रिवेदी उर्फ मनोज त्रिवेदी (48) पुत्र दुर्गा प्रसाद बांदा-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए लालगंज की ओर जा रहे थे। वह तड़के लगभग चार बजे फायर स्टेशन के पास पहुंचे ही थे, कि सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गयी । टक्कर इतनी तेज थी कि टीयूवी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में टीयूवी चालक मंगला प्रसाद त्रिवेदी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । सूचना पर कोतवाल रवेंद्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त गाड़ी में फंसे मंगला प्रसाद को गाड़ी से बाहर निकलवाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । मौत की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक राम नरेश रावत ने भी अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। मृतक की पत्नी अनीता देवी व पुत्र अनुराग, अनुपम व अनुभव का रो-रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष रवेंद्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट : अमित अवस्थी

Previous articleगाजियाबाद: शिप्रा मॉल में युवक की लाश मिलने से सनसनी
Next articleचलते-चलते आग का गोला बन गयी छोटा हाथी