“डर लगे तो बेहिचक कॉल करें पुलिस चौपाल में बोले सीओ विनीत”

111

महराजगंज (रायबरेली)। विजयादशमी पर कैडावा में पुलिस की चौपाल लगाई गई। इसमें गांव के लोगों ने काफी संख्या में पहुंचकर पुलिस को सुरक्षा संबंधी समस्याएं बताईं क्षेत्राधिकारी ने सिलसिलेवार तरीके से सभी लोगों की समस्याओं पर जवाब दिया। करीब एक घंटे तक चले इस कार्यक्रम में सुरक्षा के बारे में चर्चा की गई।लोगों को पुलिस की कार्यशैली से लेकर सिस्टम के बारे में बताया। कहा कि कहीं भी डर लगे, कोई शंका हो तो बेहिचक 100 नंबर /cug पर फोन करें।पुलिस आपकी मदद के लिए 10 मिनट के भीतर पहुंच जाएगी। महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि अगर आपको कोई गलत मेसेज करता हो, फोन करता हो तो आप 1090 पर कॉल करें।इसमें महिलाओं का नाम गुप्त रखा जाएगा। साइबर क्राइम के बारे में कहा कि यह सबसे बड़ा क्राइम है। इसमें सबसे पहले ध्यान यह रखें कि किसी भी व्यक्ति को अपना ओटीपी, पिन या बैंक व एटीएम से संबधित सूचनाएं नहीं दें। बैंक कभी भी किसी से फोन पर कोई सूचना नहीं मांगता है।चौपाल में एफआईआर दर्ज नहीं करने के बारे में सवाल किए। इस पर क्षेत्राधिकारी ने कहा कि कई मामलों में जांच की जाती है। इस कारण वक्त लगता है, लेकिन अगर आपको लगे कि पुलिस जानबूझकर देरी कर रही है तो उच्च अधिकारियों को तुरंत बताएं।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleयुवक की हत्या में शामिल फरार युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे
Next articleप्राथमिक विद्यालय में चोरो ने हजारों का सामान किया पार