डीएम-एसपी ने लिया मोहर्रम के जुलूस की तैयारियों का जायजा

223

रायबरेली। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री और पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने गुरुवार को मोहर्रम जुलूस की तैयारियों को लेकर विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लिया। सलोन एसडीएम के साथ डीएम और एसपी नसीराबाद पहुंचे। जुलूस की तैयारियों का जायजा लेते हुए डीएम ने कई दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने नसीराबाद के थानाध्यक्ष को चैकसी बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि अराजकतत्वों पर पैनी नजर रखें। इसके बाद जिलाधिकारी ने परशदेपुर और सलोन में मोहर्रम जुलूस की तैयारियों के संबंध में स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने उन क्षेत्रों का जायजा भी लिया जिन रास्तों से होकर जुलूस को गुजारना है। डीएम संजय खत्री ने एसडीएम सलोन से कहा कि जुलूस जिन मार्गो से गुजरता रहा है उन्ही मार्गो से होकर जाएगा। उन्होंने कहा कि नई परंपरा डालने की अनुमति किसी को नहीं होगी। पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने कोतवाल सलोन, थानाध्यक्ष डीह को निर्देशित करते हुए कहा कि जुलूस के दौरान अराजकतत्वों पर पैनी नजर रखें। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में जुलूस निकालना चाहिए। अराजकतत्वों पर कड़ी कार्यवाही करें। एसपी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप ही कार्य होने चाहिए। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग अन्य अधिकारियों को समस्याओं के तत्काल निराकरण के निर्देश देते हुए कहा कि जुलूस में शामिल लोग भी दूसरे की भावनाओं को ध्यान में रखें। उन्होंने कहा कि जिन रास्तों से जुलूस को ले जाने की परंपरा है। वही कायम रहनी चाहिए। कोई भी नए रास्ते पर जुलूस ना जाए। डीएम ने सभी थानाध्यक्षों और एसडीएम सलोन को कल होने वाले मोहर्रम पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

Previous articleमुंबई से जयपुर जा रहे जेट एयरवेज के विमान में सवार 30 यात्रियों के नाक-कान से गिरा खून
Next articleलोगों को दी गई दी गई “आयुष्मान भारत” की जानकारी