डीएम के निर्देश पर कलेक्ट्रेट में हुआ पौधरोपण

137
Raebareli News: डीएम के निर्देश पर कलेक्ट्रेट में हुआ पौधरोपण

रायबरेली। कलेक्टे्रट परिसर में एडीएम वित्त एवं राजस्व कार्यालय के सामने जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री के निर्देश पर एडीएम वित्त एवं राजस्व डॉ. राजेश प्रजापति, एडीएम प्रशासन राम अभिलाष, नगर मजिस्टे्रट चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि सहित कलेक्ट्रेट परिवार के सदस्यों ने आम, आवला, नीम, आशोक आदि सहित दो दर्जन से अधिक पौधों का रोपण किया। एडीएम वित्त एवं राजस्व ने डॉ. राजेश प्रजापति ने कहा कि वृक्षों के रोपण के साथ ही उनकी सुरक्षा का भी पुख्ताइन्तजाम नजारत आदि अपनी देख-रेख में करें। इसके अलावा वृक्षा को कोई नुकसान न हा पाये इसकी भी देखरेख की जाये। वन नीति के अनुसार देश में 33 प्रतिशत वृक्षों का होना जरूरी है इसके लिए हम सभी को जहां भी खाली जमीन अपने घर के इर्द-गिर्द हो वहां पर पौधों का रोपण कर व उसका संरक्षण व संवर्धन करें।

Previous articleबकाया भुगतान 26 पूर्व करें : सुनीता
Next articleपुलिस ने किया मोबाइल शॉप में हुई चोरी का खुलासा