डीएम नेहा शर्मा की अच्छी पहल “वॉल ऑफ गुड गवर्नेंस” की रायबरेली में हुई शुरूआत

273

रायबरेली। जनपद की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद को नई सौगात दी है।इसके तहत उन्होंने लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24 बी पर स्थित छजलापुर के पास नलकूप कार्यालय की पिंक दीवार पर केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं को दर्शा कर नई पहल शुरू कर दिया है।इस दीवार पर सभी शासकीय योजनाओं की झलक देखने को मिलेगी।इस दीवार का नाम “WALL OF GOOD GOVERNANCE” रखा गया है। इससे आम जनमानस को काफी सहजता महसूस होगी।

आपको बता दें कि जनपद में आने से पूर्व जिलाधिकारी नेहा शर्मा जनपद फिरोजाबाद की जिलाधिकारी रही है।वहां पर इनके द्वारा दीवारों के मरम्मत करवाकर वहां की संस्कृति को चित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया था।जिसकी लोगों ने काफी तारीफ की थी।

जनपद रायबरेली में आने के बाद सड़को की खस्ताहाल हालात की भी सुधार हुई,साथ ही अब इस नए प्रयोग से लोगो को काफी फायदा होगा।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि छजलापुर स्थित नलकूप कार्यालय की दीवार पर केंद्र व राज्य की शासकीय योजनाओं को प्रदर्शित कराया गया है,इसका नाम वॉल ऑफ गुड गवर्नेंस रखा गया है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleराइजिंग चाइल्ड में बच्चों ने धूमधाम से रक्षाबंधन पर्व मनाया
Next articleप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र के लिए बाबा ने 8 किलोमीटर लेटकर की परिक्रमा