डीएम ने चौपाल में बताई खुले में शौच की कठिनाईयां

290

हरचंदपुर (रायबरेली)। क्षेत्र के अडोबर गांव में आज सुबह-सुबह जिलाधिकारी संजय खत्री ने चौपाल लगाई और ग्रामवासियों की उपस्थिति में खुले में शौच होने वाली कठिनाइयों और बीमारी के संबंध में बताया। जिला अधिकारी ने बताया कि खुले में शौच जाने से तमाम प्रकार की बीमारियों के सामना व जीव जंतुओं के काटने का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि जिनके शौचालय बन गए हैं वह शौचालय में जाएं। जिनके अभी नहीं बन पाए हैं वह खुले में शौच जाते समय हाथ में खुरपा लेकर जाएं गड्ढ़ा खोदे तब शौच करे फिर उस गड्ढ़े पर मिट्टी डाल दें और गड्ढ़े को बंद कर दें जिससे बीमारियां नहीं पनप पाएंगी। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को बताया कि लोग इसलिए शौच में नहीं जाते कि गड्ढा जल्दी भर जाएगा किंतु ऐसा नहीं है अगर घर में पांच सदस्य हैं तो गड्ढा पांच वर्ष तक नहीं भरेगा। ग्राम विकास अधिकारी अनिल कुमार ने गांव में शौचालय निर्माण कार्य प्रगति के संबंध में जिलाधिकारी के समक्ष आख्या प्रस्तुत की। इस अवसर पर एडीओ गोकरन तिवारी, ग्राम प्रधान धनीराम, आशीष त्रिवेदी, आशा, यमुना देवी, बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से डॉ विजय किशोर, राघवेंद्र यादव, विजय पाल सिंह, देवी शंकर यादव, हरिओम मिश्र, खंड प्रेरक, आंगनबाड़ी सहायिका, सफाई कर्मी, डेरिंग टीम आदि उपस्थित रहे।

Previous articleसपा की खाकी वर्दी बदलकर भाजपा ने दी बेहतर ड्रेस : अनुपमा
Next articleजनता का शोषण बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : राकेश