डीएम ने समीक्षा बैठक में राजस्व वृद्धि पर दिया जोर

121
Raebareli News: डीएम ने समीक्षा बैठक में राजस्व वृद्धि पर दिया जोर

रायबरेली। डीएम संजय कुमार खत्री ने बचत भवन कक्ष में कर करेत्तर राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुये सभी एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिये कि आईजीआरएस एवं तहसील दिवस के प्रकरण गंभीरता से निस्तारित करें। मुख्य एवं विविध देय की वसूली मांग के लक्ष्य के अनुरूप करें। लालगंज, ऊंचाहार, डलमऊ आदि तहसीलों के अधिकारी विशेष ध्यान दें।

डीएम ने निर्देश दिये कि सरकार की लाभ परक योजनाओं के तहत लाभार्थियों को अधिक से अधिक लाभान्वित करें। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत अधिक से अधिक फीड कराकर नियामानुसार करें। अविवादित वरासत की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि अधिक से अधिक वरासत के प्रकरणों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से करें। उन्होंने निर्देश दिये कि राजस्व वादों का निस्तारण नियामानुसार करें। डीएम ने समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री विवेकाधीनकोष के विभिन्न तहसीलों में जांच हेतु लम्बित प्रकरणों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से कर रिपोर्ट देने को कहा।  उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्यवाही करें। हर शनिवार को तीन से चार बजे तक साफ-सफाई करने के निर्देश दिए और जिन तहसील व ब्लाकों के फोटो उपलब्ध थे उन्हें दिखाया गया और यह निर्देश दिया गया कि होने वाली बैठक में अपने-अपने विभागीय कार्यालयों के बीस-बीस फोटो लाना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में विद्युत, स्वस्थ्य कार्यों सहित कई विभागों के राजस्व वृद्धि के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई।     इस मौके पर एडीएम एफआर डा. राजेश कुमार प्रजापति, प्रशासन राम अभिलाष,  एसडीएम, तहसीलदार, डीडीओ सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous articleन्यू स्टैण्डर्ड त्रिपुला में वार्षिक खेलकूद का शुभारंभ
Next article2019 में समाधान दिवस का रोस्टर जारी