डीएम ने स्कूल का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

474

रायबरेली। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने हरचन्दपुर विकास खण्ड के गुलूपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि विद्यालय के पास वाली सडक पूरी तरह गड्ढा मुक्त कराकर दुरूस्त करें। उन्होंने विद्यालय में बागबानी के लिए जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिये कि 500 पौधें सीजनल रोपण करा दें। जो कक्षा खराब स्थित में है उन्हें ठीक करायें। इसके अलावा विद्यालय की रंगाई-पुताई आदि भी ठीक कराये के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये। डीपीआरओ को निर्देश दिये कि वे विद्यालय में 14वें वित्तीय आयोग से जो नियामानुसार बने उसे ठीक करा लें। कायाकल्प योजना से विद्यालय की बाउन्ड्रीवाल, खेल का मैदान आदि भी ठीक कराये। एक मैदान तैयार कराकर उसमें घास आदि लगवा दे जिससे बच्चें कुश्ती, खो-खो, कबड्डी आदि खेल को खेल सकें। इसके अलावां अन्य निर्देश भी दिये। इस मौके पर एडी सूचना प्रमोद कुमार, बीएसए, डीपीआरओ, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण आरपी यादव आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous articleकिसान जागरूकता कृषि निवेश मेले का आयोजन
Next articleगुणवत्ता व मानक न करें कोई समझौता: डीएम