डीह थाना परिसर में हुआ समाधान दिवस, मौके पर हुआ कुछ शिकायतों का निस्तारण

156

परशदेपुर(रायबरेली)। डीह थाना परिसर में आज समाधान दिवस सलोन एसडीएम आशीष कुमार सिंह थाना प्रभारी डीह अनिल कुमार सिंह की की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समाधान दिवस में राजस्व विभाग की भी टीम मौजूद रही। उप जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह ने लोगों की समस्याओं को सुना।बताते चले कि समाधान दिवस में 20 शिकायती पत्र आये थे जो कि सब राजस्व से संबंधित थे। जिसमे से 6 शिकायत को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया।इस मौके पर सलोन उपजिलाधिकारी आशीष सिंह ने समाधान दिवस में आये हुए लोगों से कहा कि आप लोग छोटी मोटी बातों को आपस मे सुलह समझौते से समझ लिया करे जिससे अनावश्यक विवाद न होने पाए। थानाप्रभारी अनिल सिंह ने कहा कि आपसी सौहार्द से किसी प्रकार का विवाद नही होता इसलिए सब लोग मिलजुल कर एक दूसरे का सहयोग किया करा करें।समाधान दिवस में सहायक चकबंदी अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे , कानूनगो अदित्य मौर्य,कानूनगो मो.हलीम चकबंदी लेखपाल रामश्री,मोतीलाल,राजस्व लेखपाल संतलाल,उमेश,आलोक सिंह आदि मौजूद रहे।

शम्शी रिजवी रिपोर्ट

Previous articleछतोह  ब्लाक में बीडीसी की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुयी चर्चा
Next article40 लीटर कच्ची शराब के के साथ दो युवक गिरफ्तार