“डी एम साहिबा मेरे बेटे के दिल में छेद है, कुछ मदद हुई जाई?” , जिलाधिकारी ने तत्काल दिए ये आदेश

310

जिलाधिकारी की गाँव गाँव चौपाल लगाकर समस्या सुनने से लोगो में जिलाधिकारी के प्रति जगी विशवास की भावना

नसीराबाद (रायबरेली)। विकास खण्ड छतोह क्षेत्र में सोमवार को प्रस्तावित ग्राम सभा कांटा हाजीपुर बनी तारापुर कुढ़ा में जिलाधिकारी ने चौपाल लगाकर लोगो की समस्या सुन निराकरण कराने का आश्वासन दिया ।ग्राम सभा सराय में आयोजित चौपाल में बारिस होने के बाद कैंसिल कर दिया गया। तो पुलिस अधीक्षक ने मनचलो को सख्त हिदायत दी कहा की छेड़छाड़ छीटाकसी व अश्लील हरकत करते पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।छतोह क्षेत्र में जिलाधिकारी नेहा शर्मा पुलिस अधीक्षक सुनील सिंह सी डी ओ राकेस कुमार सहित जिले के आलाधिकारी सोमवार को कांटा ग्राम सभा में चौपाल लगाकर सरकार द्वारा संचालित जलकल्याणकारी योजनाओ के बारे में लोगो को बताया और लोगो की समस्या सुन निराकरण कराने का आश्वासन दिया।डी सी मनरेगा पवन कुमार ने गांव में कराये गए विकास कार्यो को पढ़कर सुनाया और पूछा की गांव में ये सभी कार्य हुए कि नही लोगो ने कहा हा कार्य हुए है। जिलाधिकारी ने लोगों से पूछा कि रोस्टर सोलह से सत्रह घण्टे का है बिजली मिल रही है कि नही लोगो ने कहा समय से बिजली नही मिलती आये दिन लाईट खराब रहती है इस पर जिलाधिकारी ने एस डी ओ तिलोई संजीव कुमार को फटकार लगाई कहा रोस्टर के हिसाब से लाईट दे खराबी । ग्राम सभा नसीराबाद देहात निवासी पवन कुमार ने गांव में सचिव की नियुक्ति न होने से विकास कार्य ठप है सचिव नियुक्ति किये जाने की मांग की।शिवनाथा ने सिकायती पत्र देकर बताया की विधवा पेंशन नही आरही है कई बार ब्लाक के अधिकारियो से सिकायत की पर पेंशन नही आई जिलाधिकारी ने बी डी ओ छतोह विजयंत सिंह को जाँच कर पेंशन चालू कराने को कहा ।गांव के ही चन्द्रकेश ने गांव को जाने वाले रास्ते की मरम्मत कराने की मांग की इस पी डब्लू डी के जे ई से रोड की मरम्मत कराने का निर्देश दिया।ग्राम प्रधान आलम नेवाज जिलाधिकारी से गांव में बालिका इण्टर कालेज गांव में जर्जर बिजली के तारो को बदलने व छतोह गांधी नगर मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की तो जिलाधिकारी ने विद्यालय के लिए जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने को कहा ।बिजली के तार चेंज करने के लिए तिलोई एस डी ओ को निर्देश दिया की जल्द ही जर्जर तार बदले जाय । और जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को बताया की शासन से छतोह गांधी नगर मार्ग की नवीनी करण के लिए सात करोड़ 60 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृति हो चुकी है जल्द ही सड़क पर काम लग जागेगा।इसके बाद सीधे ग्राम सभा हाजीपुर पहुची और विद्यालय के पास बने तालाब का निरीक्षण किया और विद्यालय में लगी चौपाल में लोगो की समस्या सुन निराकरण कराने का निर्देश दिया वही प्रधान नूर मोहम्मद ने आयुर्वेद अस्पताल बनवाने की मांग की ।इसके बाद सीधे बनी पहुची और वहा लोगो की समस्या सुनी ।इसके बाद ग्राम सभा तारापुर जिलाधिकारी पहुची और गांव में कराये गए विकास कार्यो को पढ़कर सुनाया और पूछा कि गांव में कार्य हुए है कि नही इसपर गांव के ही अजय कुमार ने बताया की हीरालाल के दरवाजे से राजाराम की जगह खडन्जा नही लगा इसपर जिलाधिकारी ने जे ई को निर्देश दिया की मौके पर पहुच कर जांचकर तुरन्त अवगत कराये जे ई ने शिकायतकर्ता के साथ मौके पर पहुचकर जाँच की तो खडन्जा लगा पाया गया।गांव के ही शमसाद ने कबीरस्तान की जमीन पर भूमाफियो ने कब्जा किया है इसपर सलोन एस डी एम् को निर्देश दिया कि जल्द कब्रिस्तान की जमीन खाली कराये ।गांव की ही महिला शाहजहाँ ने बताया की साहब मेरे बेटे सलमान के दिल में छेद है इसपर जिलाधिकारी ने सीएचसी अधीक्षक संदीप श्रीवास्तव से इलाज कराने का निर्देश दिया।इसके बाद जिलाधिकारी कुढ़ा गांव पहुची प्रधान राजेस सिंह व पंकज सिंह ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया । इसके बाद गांव में कराये गए विकास कार्यो को पढ़कर सुनाया और लोगो से पूछा की ये कार्य हुए है य नही इसपर सभी ने एक सुर में कहा कि हा।जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी को बुलाया और गांव में अतिकुपोषित बच्चों के बारे में पूछा और इनकी देखभाल के लिए क्या किया ।वही प्रधान राजेस सिंह ने गांव में बने नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डॉक्टर व फार्माशिष्ट की तैनाती न होने की बात कही इसपर जिलाधिकारी ने मौजूद सीएचसी अधीक्षक से डॉक्टर की जल्द तैनाती का निर्देस दिया । और गांव में बिजली के तार जर्जर होने की वजह से आये दिन बत्ती गुल रहती है ।इसके बाद ग्राम सभा सराय में चौपाल लगाकर लोगो की समस्या सुननी थी पर बारिस होने के कारण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया ।वही पुलिस अधीक्षक सुनील सिंह ने गांव के अपराधियो के नाम पढ़कर सुनाया और लोगो को नसीहत दी की गलत कार्य से दूर रहे नही तो सख्त कार्यवाही की जायेगी वही पुलिस अधीक्षक सुनील सिंह ने गांव के अपराधियो के नाम पढ़कर सुनाया और लोगो को नसीहत दी की गलत कार्य से दूर रहे नही तो सख्त कार्यवाही की जायेगी ।इस मौके पर सलोन एस डी एम् आशीष सिंह तहसीलदार रामकुमार शुक्ला प्रधान ब्रजपाल पासवान बच्चा गुलाम वारिस छेदीलाल मौर्या पंकज सिंह मोवीन बी डी ओ छतोह विजयंत सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

अनुज मौर्य/मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट

Previous articleबन्द पड़ी सरकारी टोटी बनाना अधेड़ और उसकी बेटी पर पड़ा भारी
Next articleस्कूल बस व ट्रक में हुई भीषण टक्कर, स्कूली कई मासूम हुए चोटिल