ढेकवा गांव में निगरानी समितियों का पहरा

162

प्रधान एवं निगरानी समितियों के प्रयासों से खुले में शौच मुक्त हुआ ढेकवा गांव
शिवगढ़ (रायबरेली)। किसी गांव का आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक विकास एवं सामाजिक सृदृढ़ीकरण गांव के जागरूक ग्रामीणों के सहयोग के बगैर संभव नहीं है। ढेकवा गांव की जागरूक महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों व ग्राम प्रधान राज बहादुर सिंह के सार्थक सतत प्रयासों का ही परिणाम है कि जल्द ही ढेकवा गांव पूर्ण रूप से खुले में शौच मुक्त हो जाएगा। यह उद्गार खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार ने क्षेत्र के ढेकवा गांव में निगरानी समितियों के कार्य की सराहना करते हुए व्यक्त किए। खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार ने निगरानी समितियों को संबोधित करते हुए कहां कि निःस्वार्थ भावना से आप लोगों के द्वारा किया जा रहा कार्य अत्यंत सराहनीय है। आप लोगों की जितनी सराहना की जाए कम है। इस प्रकार के कार्यक्रम क्षेत्र की हर ग्राम सभा में चलाए जाएंगे ताकि शासन की मंशानुरुप सभी गांवों को खुले में शौच मुक्त किया जा सके। अभी तक सिर्फ सरकारी मशीनरी काम कर रही थी अब आम जनमानस आगे बढ़कर बराबर सहयोग कर रहा है जो एक सराहनीय पहल है।
ज्ञात हो कि शिवगढ़ क्षेत्र के ढेकवा ग्राम सभा के लिए 248 शौचालयों का लक्ष्य था। जिसके सापेक्ष करीब 180 शौचालय पूर्ण रूप से संचालित हो गए हैं। बाकी में निर्माण कार्य चल रहा है। जिन लाभार्थियों ने शौचालय की प्रथम किस्त निकालने के बावजूद किन्ही कारण वश अभी तक शौचालय का निर्माण नहीं शुरू किया उन्हें नोटिस थमाई जा रही है। बताते चलें कि ढेकवा ग्रामसभा को पूर्ण रूप से खुले में शौच मुक्त करने के लिए खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार के निर्देश पर एडीओ पंचायत सुशील कुमार पांडेय, ग्राम प्रधान राज बहादुर सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी मोहित सिंह ने मिलकर महिला, पुरुष एवं बच्चों की तीन निगरानी समितियां बनाई है। जो पिछले डेढ़ महीने से निस्वार्थ भावना से स्वेच्छा ग्राही सुरेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में प्रातः चार बजे से प्रातः छह बजे तक, स्वयं छह बजे से रात्रि आठ बजे तक जागरूकता नारे लगाते हुए गांव के आसपास निगरानी करती हैं ताकि कोई जाने-अनजाने में खुले में शौच ना कर सके। जब खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार, एडीओ पंचायत सुशील चंद्र पांडेय, ग्राम पंचायत अधिकारी मोहित सिंह निगरानी समितियों के कार्यों की हकीकत जानने पहुंचे तो ग्राम प्रधान राज बहादुर सिंह, स्वेच्छा ग्राही सुरेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में निगरानी समिति के करुणा शंकर द्विवेदी कौशल पांडेय, शत्रोहन पांडेय, शाहनवाज, कलावती, कमला देवी, सुखराना, अहरवा देवी, सूरज, मधु, अंकित, मोहित सदाशिव मिश्रा, मोहम्मद इलियास, अनीता खंड प्रेरक अंकित अवस्थी, पिंकू सिंह, पिंकू द्विवेदी सहित लोग मयवर्दी के नारे लगाते हुए गांव के चारों ओर निगरानी करते मिले।

Previous articleट्रक की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत
Next articleसमस्या का समाधान न होने पर व्यापारियों ने दी सड़क जाम करने की चेतावनी