ताइक्वांडो प्रशिक्षण आत्मरक्षा के लिए सबसे उपयोगी: जिला क्रीड़ा अधिकारी

259

रायबरेली। पूर्व माध्यमिक विद्यालय चक अहमदपुर नगर क्षेत्र में कराटे एसोसिएशन द्वारा आयोजित 10 दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करते हुए जिला क्रीड़ा अधिकारी सर्वेन्द्र सिंह ने कहा कि शारीरिक और मानसिक मजबूती के बिना हम स्वस्थ नहीं रह सकते। स्वस्थ रहने के लिए खेल सबसे उत्तम माध्यम है। क्योंकि इससे चरम तक पहुंचने की इच्छा जागृत होती है। यूं तो सभी खेलों से फिटनेस प्राप्त होती है। किंतु जूडो-कराटे आत्मरक्षा के लिए सबसे प्रमुख है। इसकी तकनीक से हम अपने से कहीं ताकतवर का मुकाबला कर सकते हैं। इस अवसर पर उप जिला क्रीड़ा अधिकारी संतोष सिंह ने कहा कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय अहमदपुर खेलों की नर्सरी है। यहां से खो-खो, कबड्डी फुटबाल अच्छी प्रतिभागिता होती रही है। यहां के पढ़े हुए बच्चे विभिन्न कालेजों में हाकी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने कराटंे के बारे में जानकारी देते हुए बच्चों के समक्ष अपने ट्रेनर्स की सहायता से कुछ टिप्स भी प्रदान किए। इस मौके पर मुख्य प्रशिक्षक क्षितेंद्र शास्त्री, सचिव कराटे एसोसिएशन अखंडदीप सोनकर, आशीष जायसवाल, रेशमा, अमित श्रीवास्तव, प्रशांत सिंह, उदय प्रताप सिंह, जिला ओलंपिक संघ के सचिव लक्ष्मीकांत शुक्ला, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती निर्मला देवी आदि मौजूद रहीं।

Previous articleभूखंड पर निर्माण को लेकर एक बार फिर चर्चा में आए डा. नासिर
Next article…और बीस मिनट में चैन सिंह को बेचैन कर गया अज्ञात युवक!